दूसरे टी20 की जीत के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों पर फूटा कोच गंभीर का गुस्सा, दौरे से निकाला बाहर, अब नहीं मिलेगी जगह 1

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है और इस श्रृंखला के पहले दोनों मैचों में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. हालाँकि, इस श्रृंखला में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हे अब आगे मौका मिलने नहीं वाला है.

बता दें कि टी-20 टीम की कप्तानी अब सूर्यकुमार यादव के हाथों में है और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक नयी टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इस कड़ी में अब दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे खुद गंभीर बहुत ही नाराज होंगे और अब उन्हें इस दौरे पर आगे मौका नहीं मिलेगा.

Advertisment
Advertisment

भारत ने टी-20 सीरीज की अपने नाम

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब तीसरा मैच मंगलवार को पल्लीकेले में खेल जाएगा. भारत इस मैच को अपने नाम श्रीलंका का उनके घर ही क्लीन स्वीप करना चाहेगा.

इस श्रृंखला के समाप्त होने के बाद 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी और इस श्रृंखला में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे. हालाँकि, दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हे अब इस दौरे पर शायद ही मौका मिलने वाला है.

मोहम्मद सिराज को किया जा सकता है बाहर

दूसरे टी20 की जीत के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों पर फूटा कोच गंभीर का गुस्सा, दौरे से निकाला बाहर, अब नहीं मिलेगी जगह 2

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को अब तक दोनों टी-20 मैचों में मौका दिया गया है लेकिन अब ऐसा लगता है कि गंभीर आने वाले मैचों में सिराज को मौका देने का पक्ष में नहीं और उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

सिराज आईपीएल 2024 से ही लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसके बावजूद उन्हें मौके मिल रहे हैं. ऐसे में सूत्रों की माने तो गौतम गंभीर उनसे नाराज हैं और उन्हें अगले टी-20 मैच से ही नहीं बल्कि वनडे सीरीज में भी मौका नहीं मिल पायेगा क्योंकि उन्होंने दो मैचों में मात्र एक विकेट हासिल किये हैं.

संजू सैमसन भी हो सकते हैं बाहर

विकेटकीपर बालेबज संजू सैमसन को टीम इंडिया में बहुत ही कम मौके मिलते हैं और कई बार वे अच्छा प्रदर्शन करने सभी चूक जाते हैं और ऐसा ही कुछ श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान देखने को मिला, जब वे पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए.

संजू को शुभमन गिल के चोट लगने की वजह से टीम में मौका दिया गया था और अब ऐसे में तीसरे मैच में गिल की वापसी के साथ ही सैमसन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और वे वनडे श्रृंखला का भी हिस्सा नहीं है.

यह भी पढ़ें: काव्या-प्रीति-अंबानी-धोनी-कोहली सबकी पसंद हैं ये खूंखार गेंदबाज, IPL 2025 में पार कर देगा 50 करोड़ की बोली