CSK: आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. आईपीएल के 18 वें सीजन में आरसीबी की टीम ने अपने अभियान की शुरुआत काफी अच्छी की है. उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को धूल चटाकर अपना खाता खोल दिया है. आरसीबी की टीम ने इस सीजन में काफी अच्छी शुरुआत की है और वो इसको आगे भी जारी रखना चाहेगी. इसलिए वो अपने अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है. तो चलिए जानते हैं कि सीएसके (CSK) के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग इलेवन किस तरह से दिख सकता है.
CSK के खिलाफ वापसी कर सकते हैं भुवनेश्वर कुमार
केकेआर के खिलाफ हुए मैच में आरसीबी की टीम में भुवनेश्वर कुमार नहीं खेले थे. भुवनेश्वर कुमार को हल्की चोट थी जिसके कारण उनको आराम दिया गया था लेकिन अब वो अगले मैच तक पूरी तरह से फिट हो सकते है जिसके चलते उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. भुवनेश्वर कुमार को इस बार आरसीबी ने टीम ने भारी भरकम रकम देकर खरीदा है और उनका अभी टी20 के घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है इसलिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
देवदत्त को किया जा सकता हैं ड्रॉप
वहीँ सीएसके के खिलाफ होने वाले मैच में देवदत्त पडिकल को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. पडिकल को पहले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में जगह दी गयी थी लेकिन उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था जिसकी वजह से उनको अब टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. पडिकल ने केकेआर के खिलाफ खेले मैच में 10 गेंदों में 10 रन बनाये थे.
सीएसके के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, स्वस्तिक चिकारा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि आईपीएल 2025 में आरसीबी और सीएसके के मैच में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.