कटक ओडीआई (Cuttack ODI): इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे चल रही है. नागपुर में हुए पहले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा टीम के कुछ खिलाड़ियों से खुश नहीं है.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जायेगा. कटक वनडे में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है और कप्तान अगले मैच में इन दो खिलाड़ियों को ड्राप कर सकते है. तो चलिए जानते हैं कि कटक ओडीआई (Cuttack ODI) में किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
राहुल हो सकते हैं Cuttack ODI से ड्राप
नागपुर में हुए मैच में एक बार फिर केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा है. वो सिर्फ 2 रन बनाने में ही सफल हुए थे, जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है. राहुल को ड्राप करके टीम में ऋषभ पंत को खिलाया जा सकता है. क्योंकि, राहुल के खेलने पर मिडिल ओवरों में उनसे ऊपर हमेशा एक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज को भेजा जाता है जिससे सभी बल्लेबाजों का बैटिंग आर्डर भी गड़बड़ा जाता है इसलिए उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया जा सकता है.
ऋषभ के खेलने से टीम को एक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज भी मिल जायेगा जो कि बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजी को काउंटर कर सकता है और किसी भी बल्लेबाज के बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ भी नहीं होगी.
विराट कर सकते हैं वापसी
वहीँ नागपुर वनडे से पहले विराट कोहली चोटिल हो गये थे जिसकी वजह से वो उस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन अब कटक में होने वाले मैच में खेलते हुए दिख सकते है. नागपुर में कोहली की जगह यशस्वी को टीम में मौका दिया गया था लेकिन वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे. कोहली के टीम में वापस आने पर गिल और रोहित ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है.
गिल को पहले मैच में नंबर 3 पर खेलना पड़ा था और उनके ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जो भी संदेह थे वो भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दूर कर दिए है. उन्होंने अपनी पारी से ये भी बताया था कि क्यों उन्हें इतना ज्यादा हाइली रेट किया जाता है और ऐसे ही उनका वनडे में औसत लगभग 60 है.
Also Read: हार्दिक पांड्या के प्यार में दीवानी हुई ये बॉलीवुड ऐक्ट्रेस, ऑलराउंडर के लिए सरेआम कर रही ये काम