RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. जिस कारण से इस समय पॉइंट्स टेबल पर RCB टॉप पर विराजमान है. वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन में खेले अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने 2 रनों से जीत अर्जित की है.
प्लेऑफ में लगभग- लगभग अपनी जगह बनाने के बावजूद RCB को एक नहीं बल्कि 2 दर्दनाक झटके लगे है क्योंकि टीम के दो
मैच विनर खिलाड़ी इंजरी के कारण प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पा रहे है.
हेज़लवुड और फिल साल्ट हुए प्लेइंग 11 से बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए इस सीजन में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले जोश हेजलवुड और फिल साल्ट चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो पाए. जिसकी वजह यह थे कि हेजलवुड के कंधे में दर्द था वहीं सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) टीम के लिए बीते 2 मुकाबले से नहीं खेल पा रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो वायरल फीवर से ग्रस्त है.
यह भी पढ़े: क्रिकेट जगत में आया भूचाल, IPL 2025 में हुआ 100 करोड़ का घोटाला, स्कैम में शामिल हैं दिग्गज नाम
प्लेऑफ से पहले बढ़ सकती है RCB की समस्या
अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ये 2 मैच विनर प्लेऑफ के शुरू होने से पहले फिट नहीं हो पाते है तो ये RCB के लिए एक बड़ी समस्या बन सकती है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने इस सीजन में RCB के लिए अब तक 18 विकेट झटके है. वहीं दूसरी तरफ फिल साल्ट की मौजूदगी से RCB के टॉप ऑर्डर में फायर पावर देखने को मिलता है. फिल साल्ट (Phil Salt) की बात करें तो सीजन में अब तक खेले 9 मुकाबले में उन्होंने 26.55 की औसत से 239 रन बनाए है. इस दौरान साल्ट ने 2 अर्धशतकीय पारी भी खेली है.
CSK के सामने मिली 2 रनों से जीत
चिन्नास्वामी के मैदान पर हुए RCB और CSK के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 रनों से जीत अर्जित की. इसी के साथ RCB में अपना 8वां मुकाबला जीता और पॉइंट्स टेबल में टॉप का स्पॉट अपने नाम किया. ऐसे में अब अगर RCB एक और मुकाबले में जीत अर्जित करती है तो RCB प्लेऑफ के लिए ऑफिसियल तौर पर क्वालीफाई कर लेगी.
यह भी पढ़े: सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी, मुंबई इंडियंस नहीं इस टीम को बताया IPL 2025 का विजेता