Posted inक्रिकेट न्यूज़

चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बावजूद इन दिग्गजों की छुट्टी, BCCI ने बनाया टीम इंडिया से बाहर करने का मन

Despite winning the Champions Trophy, these veterans were sacked, BCCI decided to remove them from Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) ने 12 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था और सभी क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया से काफी खुश नजर आ रहे थे. यहीं नहीं टीम इंडिया के फैंस की ख़ुशी इसलिए भी दुगनी हो गयी थी क्योंकि उन्होंने 9 महीने के अंदर दो आईसीसी ख़िताब अपने नाम कर लिए थे.

बीसीसीआई भी इस जीत से काफी खुश थी और उन्होंने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए इनामी राशि देने का भी ऐलान किया था. लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई ने इतना बड़ा ऐलान किया था लेकिन अब अचानक से टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले इन सदस्यों को बाहर किया जा सकता है.

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में खेलने पर संशय

चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बावजूद इन दिग्गजों की छुट्टी, BCCI ने बनाया टीम इंडिया से बाहर करने का मन 1

आपको बता दें, कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटाया जा सकता है. दरअसल मीडिया ख़बरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा की टेस्ट फॉर्म को देखते हुए उन्हें टेस्ट कप्तानी ली जा सकती है. जबकि वनडे में उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी पर अभी कोई सवाल नहीं है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही सेलेक्टर्स ने उनसे बात कर ली थी और उन्हें ये भी बताया था कि अब सेलेक्टर्स उन्हें टेस्ट में आगे खेलते हुए नहीं देख रहे है इसलिए उन्हें टीम से भी ड्रॉप करने की नौबत आ सकती है. रोहित की टेस्ट में बल्लेबाजी पर अभी भी सवाल है इसलिए उनसे टेस्ट की कप्तानी ली जा सकती है.

सपोर्ट स्टाफ और अन्य लोगों की हो सकती हैं Team India से छुट्टी

वहीँ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि टीम इंडिया में काम करने वाले कई अन्य लोगों की भी छुट्टी हो सकती है. टीम इंडिया में सिर्फ खिलाड़ी नहीं बल्कि कोच सपोर्ट स्टाफ, फिजियो, टीम मैनेजर और अन्य लोग भी काम करते है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने के पहले एक मीटिंग की थी जिसमें उन्होंने निर्णय लिया था कि हेड कोच गौतम गंभीर, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, फील्डिंग कोच टी दिलीप और रेयान टेन डेस्काते को छोड़कर बाकी कई सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को हटाया जा सकता है और कुछ लोगों की हमेशा के लिए छुट्टी की जा सकती है.

तीन साल से ऊपर काम करने वालों के ऊपर गिर सकती है गाज

बीसीसीआई ने इस मीटिंग में ये भी फैसला लिया था कि जो भी अधिकारी और सदस्य टीम इंडिया के साथ तीन साल से जुड़ा है उसे बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह पर अब नए लोगों की एंट्री की जा सकती है.

Also Read: IPL 2025 से टीम इंडिया को मिला नया ‘तुरुप का इक्का’, अगले 2 ICC इवेंट में भारत को बनाएगा चैंपियन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!