Devdutt Paddikal was removed from day-night test, not Rohit Sharma but this new player will replace him.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS vs IND) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को 295 रनों से ऐतिहासिक जीत मिली है। पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पहले मुकाबले में फ्लॉप रही थी। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के सामने एक पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।

जबकि अब दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है। दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 दिसंबर से होना है। यह मुकाबला पिंक बॉल से डे नाईट टेस्ट खेला जाएगा। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में देवदत्त पडीक्कल को टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं बल्कि एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

देवदत्त पडीक्कल हो सकते हैं बाहर

डे-नाईट टेस्ट से देवदत्त पड्डीकल को निकाला गया बाहर, रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये नए-नवेले खिलाड़ी करेगा रिप्लेस 1

बता दें कि, टीम इंडिया के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद भी प्लेइंग 11 में बदलाव तय माना जा रहा है। क्योंकि, युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को अब दूसरे टेस्ट मैच में जगह नहीं मिल सकती है। पडीक्कल का प्रदर्शन पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं रहा। पहली पारी में उनका खाता भी नहीं खुला। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 25 रन बनाए। जिसके चलते अब उन्हें दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।

Rohit Sharma नहीं इस खिलाड़ी को मिल सकता है पडीक्कल की जगह मौका

6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि देवदत्त पडीक्कल की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। क्योंकि, गिल पहले मुकाबले में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे।

लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले गिल पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। जिसके चलते पडीक्कल को बाहर कर शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है और गिल अपने स्थान नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisment
Advertisment

रोहित की भी होगी वापसी

पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेले थे। लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ गए हैं। जबकि अब दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पहले टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजुदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और टीम इंडिया को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6,6…. श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज ने तोड़ डाले सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड, अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में खेली 374 रन की ऐतिहासिक पारी