Devdutt Padikkal: भारत का प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाता है और इस बार कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें से एक नाम बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल का है, जो टूर्नामेंट में कर्नाटक टीम का हिस्सा हैं।
देवदत्त पडीक्कल एक के बाद एक तीन शतक ठोक चुके हैं और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। इस बार विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में उनका अलग ही रूप नजर आ रहा है।
पुदुचेरी के खिलाफ देवदत्त पडीक्कल ने ठोका जबरदस्त शतक

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का चौथा राउंड आज खेला जा रहा है और इसमें पुदुचेरी के खिलाफ कर्नाटक का मुकाबला अहमदाबाद में हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसका पूरा फायदा देवदत्त पडीक्कल ने उठाया। लगातार रन बना रहे पडीक्कल ने पुदुचेरी के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के सामने डटकर बल्लेबाजी की और 67 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
अर्धशतक पूरा करने के बाद, देवदत्त पडीक्कल ने जल्दीबाजी नहीं दिखाई और अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए लिस्ट ए करियर का 12वां शतक जड़ दिया। पडीक्कल ने शतक के लिए 110 गेंदों का सहारा लिया। आउट होने से पहले पडीक्कल ने 116 गेंदों का सामना किया और 113 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
देवदत्त पडीक्कल ने विजय हजारे (Vijay Hazare) में अपने पिछले 4 मैचों में लगाए 3 शतक
25 वर्षीय बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल जब भी मैदान में उतर रहे हैं, उनके बल्ले से रनों की बारिश हो रही है। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में पडीक्कल जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उनके प्रदर्शन को देखकर लोग उन्हें इस टूर्नामेंट का डॉन ब्रैडमैन कह रहे हैं। विजय हजारे में इस सीजन अब तक अपने 4 मैचों में पडीक्कल 3 शतक जड़ चुके हैं।
देवदत्त पडीक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में इस सीजन अपना पहला शतक 24 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ लगाया था। उस मैच में पडीक्कल ने 118 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 147 रन बनाए थे। इसके बाद, 26 दिसंबर को अगले मैच में पडीक्कल ने केरल के गेंदबाजों की हालत खराब की और अपना दूसरा शतक जड़ा। केरल के खिलाफ पडीक्कल के बल्ले से 137 गेंदों में 124 रनों की पारी आई, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
हालांकि, 29 दिसंबर को विजय हजारे (Vijay Hazare) के तीसरे राउंड में तमिलनाडु के खिलाफ पडीक्कल का बल्ला नहीं चला और वह 22 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, अब आज उन्होंने पुदुचेरी के खिलाफ एक बड़ी पारी खेली और शतक जड़ दिया। इस तरह वो कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए देवदत्त पडीक्कल ने पेश की मजबूत दावेदारी
हाल ही में चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में एंट्री देकर इनाम दिया है। इसका ताजा उदाहरण ईशान किशन हैं, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए और इसी वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुन लिया गया। देवदत्त पडीक्कल भी विजय हजारे (Vijay Hazare) में कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं और 4 मैचों में 101.50 की औसत से 406 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 106 का है।
ऐसे में चर्चा हो रही है कि न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में देवदत्त पडीक्कल को भी मौका मिलना चाहिए। पडीक्कल का लिस्ट ए रिकॉर्ड भी कमाल का है। उन्होंने 37 लिस्ट ए मैचों में 12 शतक जड़े हैं और करीब 2500 रन बना चुके हैं। इससे साफ़ पता चलता है कि उनको 50 ओवर का फॉर्मेट काफी रास आता है। अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में चयनकर्ता उनको मौका देते हैं या नहीं।