Gautam Gambhir Ignoring This Star Batter From ODI Team: भारत के घरेलू क्रिकेट में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिल चुका है, जबकि कुछ को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नजरअंदाज होना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल एक प्रमुख बल्लेबाज का है, जो भारत के लिए टेस्ट और टी20 खेल चुका है लेकिन लिस्ट ए में जबरदस्त रिकॉर्ड के बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर उसे वनडे में डेब्यू का मौका नहीं दे रहे हैं।
इस खिलाड़ी ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपनी 34 पारियों में शतक और अर्धशतक की झड़ी लगा दी है लेकिन फिर भी भारत के लिए ODI टीम में अभी तक मौका नहीं मिल पाया है।
घरेलू क्रिकेट में ODI में जमकर रन बना रहा है ये बल्लेबाज

लिस्ट ए क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले इस खिलाड़ी का नाम देवदत्त पडीक्कल है, जो 50 ओवरों के फॉर्मेट में डेब्यू के बाद से ही रन मशीन बने हुए हैं। उनका अभी तक का प्रदर्शन इतना शानदार है कि अगर किसी और देश में होते तो अब तक ODI टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके होते लेकिन भारतीय टीम में उन्हें अभी तक इस फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है।
जी हां, कर्नाटक के लिए लिस्ट ए यानी ODI क्रिकेट में देवदत्त पडीक्कल का बल्ला अभी तक जमकर बोला है। इस फॉर्मेट में उनकी बल्लेबाजी लगातार दर्शनीय साबित हो रही है। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने साल 2019 में लिस्ट ए डेब्यू किया था और तब से लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। हाल ही में पडीक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार दो पारियों में शतक जड़कर फिर से सभी का ध्यान खींचा है।
देवदत्त पडीक्कल का घरेलू ODI में है दमदार प्रदर्शन
25 वर्षीय देवदत्त पडीक्कल कर्नाटक के लिए ODI क्रिकेट में अब तक 35 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 34 पारियों में 83.64 की बेहतरीन औसत से 2342 रन बनाए हैं। पडीक्कल के बल्ले से 11 शतक और 12 अर्धशतक आए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 92.35 का है, जो दिखाता है कि वह आक्रामक अप्रोच के साथ खेलते हैं। पडीक्कल को तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है और वह अलग-अलग परस्थितियों में रन बनाकर खुद को साबित भी कर चुके हैं।
– Hundred vs Jharkhand.
– Hundred vs Kerala.🚨 BACK TO BACK HUNDREDS FOR DEVDUTT PADIKKAL IN VIJAY HAZARE TROPHY 🚨
11 Hundreds & 12 Fifties in just 34 Innings in List A Cricket for Padikkal. 🤯💥 pic.twitter.com/83sowKoF6g
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2025
भारत की ODI टीम में मौका पाने के लिए पडीक्कल को करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
देवदत्त पडीक्कल एक ओपनर हैं और उनके लिए भारत की वनडे टीम में जगह बना पाना अभी आसान नहीं होगा। उनका रिकॉर्ड शानदार है, इसके बावजूद उनके लिए टीम इंडिया में जगह अभी बनती नहीं दिख रही है, क्योंकि रोहित शर्मा व कप्तान शुभमन गिल बतौर ओपनर खेलते हैं। वहीं, बैकअप में यशस्वी जायसवाल जैसा धाकड़ बल्लेबाज बैठा हुआ है, जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक बहुत ही शानदार रिकॉर्ड है।
इसी वजह से देवदत्त पडीक्कल के लिए अभी भारतीय टीम में वनडे फॉर्मेट में मौका बनता नहीं दिख रहा है। हालांकि, पडीक्कल इसी तरह लगातार अच्छा करते रहे तो फिर उन्हें लंबे समय तक नजरअंदाज करना भी मुश्किल होगा। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कर्नाटक के पहले दो मैचों में दो शतक लगाकर पडीक्कल शानदार शुरुआत कर चुके हैं। देखना होगा कि टूर्नामेंट के समाप्त होने तक उनके आंकड़े कैसे रहते हैं।
FAQs
घरेलू क्रिकेट में देवदत्त पडीक्कल किस टीम की तरफ से खेलते हैं?
देवदत्त पडीक्कल अपने लिस्ट ए करियर में अभी तक कितने रन बना चुके हैं?
यह भी पढ़ें: विजय हजारे में भी अर्जुन ने कटाई पापा सचिन की नाक, 6 ओवर में ही खर्च कर बैठे 58 रन, नहीं मिला कोई विकेट