Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चमके देवदत्त पडीक्कल, 46 गेंदों पर जड़ा 102 रन का शतक, उड़ाए 10 चौके 6 छक्के

6,6,6,6,6,6.... सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चमके Devdutt Padikkal, 46 गेंदों पर जड़ा 102 रन का शतक, उड़ाए 10 चौके 6 छक्के

Devdutt Padikkal Century: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को एक भी मैच की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था और उन्हें पूरी सीरीज बेंच पर ही बितानी पड़ी। हालांकि, अब सीरीज समाप्त होने के बाद पडीक्कल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जो भारत का प्रमुख टी20 टूर्नामेंट है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के पहले दो मैचों में सस्ते में आउट होने वाले देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने तीसरे मैच में एक ताबड़तोड़ शतक जड़कर धमाल मचा दिया है।

तमिलनाडु के खिलाफ गरजा Devdutt Padikkal का बल्ला

6,6,6,6,6,6.... सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चमके Devdutt Padikkal, 46 गेंदों पर जड़ा 102 रन का शतक, उड़ाए 10 चौके 6 छक्के

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इलीट ग्रुप डी में शामिल कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टी20 क्रिकेट में अपना चौथा शतक जड़ दिया। पडीक्कल ने तमिलनाडु के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का काम किया और 46 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया और कुछ खूबसूरत शॉट खेले। इसके बाद, 26 गेंदों पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी पूरी करने के बाद भी पडीक्कल रुके नहीं और 45 गेंदों में शतक जड़ दिया। आखिरी में पडीक्कल को कोई आउट नहीं कर पाया वो नाबाद लौटे।

पहले दो मैचों में नहीं चला था पडीक्कल का बल्ला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले राउंड में देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) नहीं खेले थे, क्योंकि वो उस समय भारतीय टेस्ट टीम के साथ थे। हालांकि, उन्होंने दूसरे राउंड में कर्नाटक की टीम को ज्वाइन किया लेकिन पहले दो मैचों में खास कमाल नहीं कर पाए। पडीक्कल ने अपने पहले मैच में झारखंड के खिलाफ 15 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे मैच में राजस्थान के खिलाफ 32 रनों की पारी खेली थी।

हालांकि, अब तीसरे ही मैच में उनका बल्ला जमकर बोला और उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ एक जोरदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दर्ज करने में मदद की। देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

कर्नाटक को तमिलनाडु के खिलाफ मिली बड़ी जीत

अगर मुकाबले की बात करें तो कर्नाटक ने एकतरफा अंदाज में तमिलनाडु को 145 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने 20 ओवर में 245/3 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) की नाबाद शतकीय पारी के अलावा बी आर समर्थ की 23 गेंदों में 53 और आर स्मरन की 29 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी का भी अहम योगदान रहा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की तरफ से बिलकुल भी फाइट बैक नहीं देखने को मिला और पूरी टीम 14.2 ओवर में मात्र 100 रन पर ढेर हो गई। नारायण जगदीशन ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। वहीं, साई सुदर्शन 8 रन का ही योगदान दे पाए। चार बल्लेबाजों को छोड़ दिया तो शेष सभी सिर्फ सिंगल डिजिट स्कोर ही बना पाए। इसी वजह से तमिलनाडु की टीम मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। कर्नाटक की तरफ से श्रेयस गोपाल और प्रवीण दुबे ने तीन-तीन विकेट लिए।

FAQs

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में देवदत्त पडीक्कल ने किसके खिलाफ 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में देवदत्त पडीक्कल ने तमिलनाडु के खिलाफ 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।
देवदत्त पडीक्कल के नाम टी20 क्रिकेट में कितने शतक दर्ज हैं?
देवदत्त पडीक्कल के नाम टी20 क्रिकेट में 4 शतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: 1355 खिलाड़ियों ने IPL 2026 की नीलामी में दिया अपना नाम, सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!