Dhoni announced before IPL 2025, now Rishabh Pant will play for CSK, will become the captain of the team

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2025 के आगाज से पहले अपनी टीम दिल्ली कैपिटल का साथ छोड़ दिया है और अब खबरें आ रही हैं कि वह एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं।

यही नहीं बल्कि खबरों की मानें तो वह कप्तानी भी करते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है।

Advertisment
Advertisment

दिल्ली कैपिटल से अलग हुए Rishabh Pant

 Rishabh Pant dc

बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑप्शन से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली कैपिटल का साथ छोड़ दिया है। खबरों की मानें तो दिल्ली उन्हें काफी कम पैसों में रिटेन करना चाह रही थी। लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया, जिस वजह से वह टीम से अलग हो गए हैं और अब खबर आ रही है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ सकते हैं।

चेन्नई को ज्वाइन कर सकते हैं ऋषभ पंत

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टीम मालिकों से यह साफ शब्दों में कह दिया है कि उन्हें हर हाल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी टीम में चाहिए। ऐसे में सीएसके की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान पंत पर भारी बोली लगाते दिखाई दे सकती है।

यही नहीं बल्कि सुरेश रैना ने भी हाल ही में बताया है कि ऋषभ पंत चेन्नई की ओर से खेल सकते हैं। इसके अलावा खबरें आ रही हैं कि अगर वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन जाते हैं तो उन्हें कप्तानी भी दी जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत कर सकते हैं कप्तानी

अभी तक आधिकारिक तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अगला कप्तान बनाए जाने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि एमएस धोनी चाह रहे हैं कि इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभालते दिखाई दें। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। मालूम हो कि इस समय इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं और धोनी ने बीते सीजन ही ऋतुराज को टीम का कप्तान बनाया था।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं करेंगे RCB की कप्तानी, केएल राहुल नहीं बल्कि ये दिग्गज बनेगा आरसीबी का नया कैप्टन