IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18वां यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज कल, 22 मार्च से होने जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से होने जा रही है।
केकेआर और आरसीबी का यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा और इस मैच से पहले आईपीएल की सबसे खतरनाक प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले जिस खतरनाक प्लेइंग 11 का ऐलान किया गया है उसमें कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं।
आईपीएल की सबसे खतरनाक प्लेइंग 11 आई सामने
दरअसल, जैसे-जैसे आईपीएल नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे हर कोई अपनी प्रिडिक्शन कर रहा है। इसी कड़ी में टाइम्स ऑफ इंडिया ने अभी आईपीएल की अपनी ऑल टाइम स्टार प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में अपनी 11 में एक से एक दिग्गजों को मौका दिया है। उनकी प्लेइंग 11 में 7 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। इस सभी को लीड करने की जिम्मेदारी उन्होंने आईपीएल के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी को सौंपी है।
एमएस धोनी को बनाया कप्तान
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल 11 में एमएस धोनी को बतौर कप्तान और बतौर विकेटकीपर प्लेइंग 11 में शामिल किया है। धोनी के अलावा इस प्लेइंग 11 में आईपीएल से सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं।
भारत के नामचीन संस्थानों में से एक टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और क्रिस गेल को मौका दिया है। वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली, 4 पर सुरेश रैना, 5 पर एबी डिविलयर्स और 6 पर एमएस धोनी (कप्तान) को मौका दिया गया है। इस प्लेइंग 11 में बतौर ऑल राउंडर किरोन पोलार्ड और रविंद्र जड़ेजा शामिल किए गए हैं। इसके अलावा गेंदबाजों की भूमिका में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की ऑल टाइम स्टार आईपीएल 11
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलयर्स, एमएस धोनी (कप्तान), किरोन पोलार्ड, रविंद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और युजवेंद्र चहल।