IPL 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के दरमियान चेन्नई के एम चिन्नास्वामी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी वो अंकतालिका के शीर्ष पर पहुँच जाएगी।
इस मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने अपनी टीम का नुकसान करा दिया और अब कहीं ये नुकसान पूरी टीम को ही न भारी पड़ जाए। एमएस धोनी के द्वारा लिए गए इस फैसले का वीडियो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
MSD ने कराया CSK का नुकसान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने बैंगलुरु के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक ऐसा रिव्यू लिया जिसके बारे में कोई भी खिलाड़ी सोच नहीं सकता है। खलील अहमद की गेंद लेग स्टम्प से बाहर पिच हुई थी और इसके बावजूद इन्होंने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने बैटिंग कर रहे विराट कोहली को आउट नहीं दिया। एमएस धोनी ने इस दौरान टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की तरफ़ देखा भी नहीं था और पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ वायरल होने लगा।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 28, 2025
MSD ने किया ऋतुराज गायकवाड़ को नजरअंदाज
IPL 2024 से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करते हैं और बतौर कप्तान ये ही सभी फैसले मैदान में लेते हैं। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी जब फैसले लेते हैं तो ये गायकवाड़ को भी नजरअंदाज कर देते हैं। इस रिव्यू के दौरान भी इन्होंने ऐसा ही किया और अब धोनी की दादागिरी का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को कोई भी निर्णय लेने के पहले कप्तान गायकवाड़ के साथ सलाह करना चाहिए।
IPL 2025 के आठवें मुकाबले के लिए CSK की प्लेइंग 11
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुडा, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद।
IPL 2025 के आठवें मुकाबले के लिए RCB की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
इसे भी पढ़ें – सिर्फ छक्के लगाना जानता है यह खिलाड़ी, 32 गेंद में जड़ा शतक, SRH में महज 30 लाख रुपये में शामिल हुआ कोहिनूर हीरा