MS Dhoni : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में एक से बढ़ कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हर टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही है। लेकिन इन सभी के बीच एक टीम ऐसी है जो इस सीजन बहार खराब फॉर्म में नजर या रही है। हम बात कर रहे हैं 5 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की।
चेन्नई (CSK) की टीम इस सीजन बेहद खराब फॉर्म में नजर या रही है। चेन्नई के इस हाल के पीछे की बड़ी वजह है उनके करियर का किया सबसे बड़ा ब्लंडर। उनकी एक गलती ने टीम का हाल ऐसा कर दिया जो शायद उन्होंने भी कभी सोच नहीं होगा।
Dhoni की ये थी सबसे बड़ी गलती
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर खड़ी हुई है। टीम के पास न तो अच्छे बल्लेबाज है और न ही फील्डइंग में टीम कुछ खास प्रदर्शन कर पा रही है। ऐसे में फैंस टीम पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। आपको बताते हैं की आखिर धोनी से इस आईपीएल सीजन कहाँ चूक हुई है। धोनी की चूक को जानने के लिए हमे ऑक्शन के समय में जाना होगा।
एक और जहां मेगा ऑक्शन सभी टीम युवाओं पर दांव खेल रही थी वहीं चेन्नई उसी मानसिकता के साथ पुराने खिलाड़ियों पर दांव खेल रही थी। टीम में उन्ही पुराने खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा था जो फॉर्म से बाहर चल रहे थे।
Dhoni ने पुराने चावल पर खेला दांव
एक कहावत है की पुराने चावल ज्यादा अच्छे होते हैं, लेकिन हर बार ऐसा सच नहीं हो सकता। ऑक्शन के समय में जब टीम बनाई जा रही थी तब चेन्नई फ्लॉप खिलाड़ियों पर दांव खेल रही थी। टीम में आश्विन, दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया। वहीं दूसरी ओर सभी टीमें अपने टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही थी.
पंजाब जहाँ प्रियांश आर्या जैसे युवा पर भरोसा कर रही थी चेन्नई शांत थी। लखनऊ ने जहाँ दिग्वेश जैसा हीरा निकला चेन्नई की टीम अनुभवी के भरोसे ही टिकी रही और पुराने खिलाड़ियों को पैसे देती रही। अब देखना होगा की बाकी बचे मुक़ाबलों में चेन्नई कैसा प्रदर्शन करती है।
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya की 7 साल बाद टेस्ट में वापसी, इंग्लैंड दौरे के लिए कुछ ऐसी भारत की 16 सदस्यीय टीम