CSK

CSK: 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आगाज हो रहा है, जिसका पहला मैच कोलकातान नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। लीग का दुसरा मैच 2 चीर प्रतिद्वंदी टीमों मुंबई इंडयिंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाना है।

CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी युवाओं को टीम में लाकर उन्हें निखारने की अपनी कला के प्रसिद्ध हैं। उन्होंने इस साल भी एक  ऐसे खिलाड़ी को अपनी फ्रेंचाइजी  में शामिल किया है जोकि फ्रेंचाइजी को छठवीं बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान दे सकता है।

2 करोड़ में CSK से जुड़ा ये खिलाड़ी

Nathan Ellis

30 साल के ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में 2 करोड़ में शामलि किया है। शुरु में चेन्नई के ऐसा करने पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई किसी भी खिलाड़ी पर ऐसे ही दांव नही  लगाती है। ऐसा ही कुछ नाथन एलिस के केस में भी हुआ। एलिस ने उन सभी सवाल पर विराम लगा दिया था। नाथन ने बिग बैश में ना केवल गेंदबाजी  से बल्कि अपने बल्ले से सबका मुंह बंद करवाया है।

साबित हो सकते हैं गेम चेंजर

नाथम (Nathan Ellis) ने हाल ही में हुए बिग बैश लीग में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया, साथ ही उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी  में भारत के खिलाफ सेमीफाइल के मुकाबले में भारत के 2 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी ने टीम को काफी परेशान किया था। वह आईपीएल 2025 में सीएसके का ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। वह  जरूरत पड़ने पर टीम के लिए निचले पायदान पर तेज गति से रन बन सकते हैं साथ ही उनकी गेंदबाजी भी दुश्मन टीम को परेशान करेगी।

कुछ ऐसा रहा करियर

दाएं हाथ मध्यम तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) का क्रिकेट करियर अभी ज्यादा बड़ा नहीं हैं। उन्होंने अभी तक 32 इनंरनेशनल मैच ही खेले हैं। जिसमें उन्होंने 12 वनडे मैच में 15 विकेट लिए हैं वहीं टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो नाथन ने 20 मैच में 32 विकेट लिए हैं। बता दें नाथन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2021 में डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें: IPL से पहले BCCI के सिर पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 6 स्टार खिलाड़ियों खेलने से किया साफ़ मना, बताया ये रीजन