एमएस धोनी (MS Dhoni): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की गिनती दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में होती है. वे भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं लेकिन आईपीएल में खेलते हुए अभी भी दिखाई देते हैं.
धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में 5 ट्रॉफी दिलाई है और आईपीएल 2024 से ठीक पहले टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि, ये टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी और अब एक ऐसा खिलाड़ी मिला है, जो उन्हें छठा खिताब दिला सकता है.
IPL 2024 में प्लेऑफ से बाहर हो गई थी CSK
चेन्नई की टीम ने धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में ही अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे पहले साल 2022 में उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ी थी और रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था लेकिन बीच सीजन ही जडेजा को कप्तानी से हटाना पड़ा और धोनी फिर से कप्तान बने थे.
इसके बाद 2024 में गायकवाड़ कप्तान बने लेकिन टीम एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई और फ्रेंचाइजी प्लेऑफ के रेस से ही बाहर हो गई. ऐसे में अब एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे आईपीएल की नीलामी में धोनी (MS Dhoni) किसी भी कीमत पर अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे.
जेम्स विंस को अपने साथ जोड़ना चाहेगी CSK
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेम्स विंस को चेन्नई किसी भी कीमत पर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. विंस मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने द हंड्रेड लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए धोनी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगे.
चेन्नई की तरफ से एक ओर ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते हैं और अगर उन्हें विंस का साथ मिलेगा, तो टीम को और भी मजबूती प्रदान होगी. जेम्स ने द हंड्रेड में इस बार शानदार खेल दिखाया है और वे इस टूर्नामेंट में सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
द हंड्रेड में जेम्स विंस का प्रदर्शन
बता दें कि इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए भी क्रिकेट खेला है लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया था. हालांकि, अब एक बार फिर से वे अपनी पुरानी लय में लौट चुके हैं और द हंड्रेड लीग में रनों का अंबार का लगा दिया है.
इस टूर्नामेंट में विंस ने कुल 10 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 53 की असाधारण औसत और 142.76 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 424 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90 रन रहा है.
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने खोज निकाला 2027 वर्ल्ड कप तक भारत का नया कप्तान, अब तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करेगा ये खिलाड़ी