CSK : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग में अब रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है। जैसे-जैसे ये मुकाबला आगे की ओर बढ़ रहा है, मैच में थ्रिलर और रोमांच की कोई कमी नहीं रह रही। यही वजह है कि हर दिन के मुकाबले में आपको दांतों तले उंगली दबा देने वाले मजे आ रहे हैं।
लेकिन इस सीजन 5 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई बुरी खबर है। दरअसल, पहले तो चेन्नई सुपर किंग्स इस साल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही, वहीं इसी दौरान उनके कप्तान इंजरी के कारण आईपीएल से बाहर भी हो गए। अब ऐसे में अगर टीम उनके रिप्लेसमेंट में किसी को लाती है, तो किस पर दांव खेला जाएगा, इसको समझते हैं।
ऋतुराज हुए बाहर
पांच बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस बार अपने खराब बैटिंग ऑर्डर के कारण जूझ रही है। टीम में टिक कर खेलने वाला कोई बल्लेबाज सामने नहीं आ रहा। वहीं इसी बीच टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए। ऐसे में अब टीम की नजर एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की है, जो बड़े हिट्स लगाकर टीम को विजय बना दे। ऐसे में टीम की नजर सबसे पहले पृथ्वी शॉ पर पड़ सकती है।
पृथ्वी शॉ पर चेन्नई खेल सकती है दांव
टीम इंडिया के लिए कई अहम पारियां खेल चुके पृथ्वी शॉ इस साल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। किसी भी फ्रेंचाइजी ने पृथ्वी शॉ पर दावा नहीं खेला। ऐसे में अगर ऋतुराज के रिप्लेसमेंट पर किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के बारे में चेन्नई सोच सकती है, तो उनमें से एक पृथ्वी शॉ हो सकते हैं।
कैसे हैं IPL में पृथ्वी के आँकड़ें
बता दें, पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के कई मुकाबले खेले हैं। अगर पृथ्वी के आईपीएल आंकड़ों पर नजर डालें, तो साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में कुल 79 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.94 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1892 रन बनाए हैं।
हालांकि अभी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि पृथ्वी शॉ चेन्नई की टीम से जुड़ने जा रहे हैं या नहीं, लेकिन अगर चेन्नई रिप्लेसमेंट में किसी खिलाड़ी को लाती है, तो पृथ्वी शॉ एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : इस खिलाड़ी ने CSK को मैच जिताने में नहीं छोड़ी कोई कसर, खून-पसीना किया एक, लेकिन धोनी ने एक झटके में कह दिया ‘गद्दार’