Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2026 में ट्रॉफी जीतने के लिए धोनी ने लगाया तगड़ा दिमाग, रवि शास्त्री के छोटे भाई को बनाने जा रहे कोच

Dhoni has set his mind strong to win the trophy in IPL 2026, is going to make Ravi Shastri's younger brother the coach.

IPL 2026 : IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। याद दिला दे महज 4 जीत के साथ टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर रही और प्लेऑफ की दौड़ से काफी पहले बाहर हो गई। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में शुरुआत करने वाली टीम को तब और झटका लगा, जब वह बीच टूर्नामेंट में चोट के चलते बाहर हो गए। इसके बाद एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी संभालनी पड़ी, लेकिन उनके नेतृत्व में भी टीम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला।

भरत अरुण का अनुभव – CSK के लिए हो सकता है ‘गेमचेंजर’

IPL 2026 में ट्रॉफी जीतने के लिए धोनी ने लगाया तगड़ा दिमाग, रवि शास्त्री के छोटे भाई को बनाने जा रहे कोच 1ऐसे में दो लगातार खराब सीजन के बाद अब फ्रेंचाइजी बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है और इसका पहला संकेत है टीम के गेंदबाजी कोच में संभावित बदलाव। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स भरत अरुण को IPL 2026 के लिए अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त कर सकती है। याद दिला दे यह वही भरत अरुण हैं, जिन्हें क्रिकेट जगत में रवि शास्त्री का ‘क्रिकेटिंग ब्रेन ब्रदर’ भी कहा जाता है, क्योंकि जब शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच थे, तब अरुण ने गेंदबाजी विभाग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था।

Also Read : कोच गंभीर की इन 5 खिलाड़ियों से हुई सबसे बड़ी लड़ाइयाँ, क्रिकेट मैदान बन गया महाभारत का अखाड़ा

बुमराह, शमी और ईशांत ने उनकी कोचिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया

दरअसल, भरत अरुण का इंडियन क्रिकेट और कोचिंग में लंबा और सफल अनुभव रहा है। वह 2014-2015 में भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े थे, और फिर 2017 से 2021 तक दोबारा इस भूमिका में लौटे। बता दे उनके कार्यकाल में भारतीय गेंदबाजी यूनिट, विशेषकर तेज गेंदबाजों में जबरदस्त सुधार देखा गया था। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाजों ने उनकी कोचिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं इसके अलावा भरत अरुण नेशनल क्रिकेट अकादमी और अंडर-19 टीम इंडिया के साथ भी बतौर कोच काम कर चुके हैं। बता दे उनका तकनीकी ज्ञान और मानसिक मजबूती देने की क्षमता गेंदबाजों के प्रदर्शन में बड़ा बदलाव ला सकती है।

KKR में हालिया प्रदर्शन बना परेशानी

हालांकि भरत अरुण फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़े हुए हैं, लेकिन IPL 2025 में कोलकाता के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। लिहाज़ा टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई, और अब ऐसी संभावना है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ सकते हैं। धोनी और भरत अरुण की जोड़ी, जो पहले भारतीय टीम में एक साथ काम कर चुकी है, IPL में भी एक नई ऊर्जा ला सकती है।

एरिक सिमंस की विदाई तय?

साथ ही बता दे चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस और सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम की भूमिका पर भी अब सवाल उठ रहे हैं। वहीं दोनों की देखरेख में गेंदबाजी विभाग का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है। सिमंस 2018 से टीम के साथ हैं, लेकिन अब लगता है कि फ्रेंचाइजी ताजगी और नए विचारों के साथ आगे बढ़ना चाहती है।

धोनी का मास्टर प्लान

वहीं ऐसा माना जा रहा है कि धोनी, जो अब टीम की रणनीति में एक संरक्षक और निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं, ने भरत अरुण को कोचिंग सेटअप में शामिल करने का सुझाव खुद दिया है। क्यूंकि धोनी को क्रिकेट की समझ और कोचिंग टीम के चयन में उनका अनुभव जगजाहिर है। अगर भरत अरुण चेन्नई से जुड़ते हैं, तो यह CSK के लिए एक रणनीतिक मास्टरस्ट्रोक हो सकता है।

270
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय दल का हुआ ऐलान, RCB से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मौका

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!