IPL 2025 का धमाकेदार प्रदर्शन चल रहा है. सभी टीमें इस मुक़ाबले को जीतने के लिए खूब पसीना बहा रही हैं. वहीं चेन्नई की टीम ने इस आईपीएल सीजन अब तक दो मुक़ाबले गवा दिए हैं. साथ ही अब इस बात की चर्चा तेज़ हो गयी है की अब सही वक़्त आ गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल से सन्यास ले लेना चाहिए.
अब बात यहाँ तक आ गयी है की लोग धोनी पर युवाओं का करियर ख़राब करने का आरोप लगा रहे हैं. आइये जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनपर ये आरोप लग रहा है की उनका करियर धोनी की वजह से ख़राब हो रहा है.
कौन है वो तीन खिलाड़ी
वंश बेदी
इस सूचि में सबसे पहला नाम आता है चेन्नई की टीम में शामिल युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ वंश बेदी का. वंश बेदी को इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई की टीम ने 55 लाख रुपय में खरीदा था. लेकिन इस खिलाड़ी की जगह प्लेइंग 11 में नहीं बन पाई है. इस खिलाड़ी ने अब तक एक भी आईपीएल मुक़ाबला नहीं खेला है.
वंश बेदी ने अब तक कुल 10 टी20 के मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 185.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. 44.20 की औसत से उन्होंने 221 रन ठोके हैं.
शेख रशीद
वहीं चेन्नई की टीम का एक और बल्लेबाज़ ऐसा है जिसका करियर बर्बाद करने का आरोप महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर लग रहा है. 20 साल के इस बल्लेबाज़ का नाम शेख रशीद है. शेख रशीद को चेन्नई की टीम ने 30 लाख रुपय में खरीदा है. लेकिन इस खिलाड़ी को भी अभी तक चेन्नई के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है.
इस खिलाड़ी ने अब तक 17 टी20 मुक़ाबले खेले हैं. 127.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 29.33 की औसत से 352 रन बनाये हैं.
आंद्रे सिद्धार्थ
वहीं इस टीम में एक और धांसू बल्लेबाज़ शामिल है लेकिन इस खिलाड़ी को भी अभी तक अपनी कला दिखाने का मौका नहीं दिया गया है. हम बात कर रहे हैं आंद्रे सिद्धार्थ की. आंद्रे सिद्धार्थ को चेन्नई की टीम ने 30 लाख रुए में खरीदा है.
लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी ने आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है. इस खिलाड़ी ने अब तक 8 फर्स्ट क्लास मुक़ाबले खेले हैं. 68.00 की औसत से इस खिलाड़ी ने 612 रन बनाये हैं.
ये भी पढ़ें : बीच मिड सीजन इस स्टार भारतीय खिलाड़ी की बदल सकती IPL फ्रेंचाइजी, चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी था हिस्सा