CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ मुकाबला खेल रही है। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई के सभी खिलाड़ी ब्लैक बैंड पहनकर खेल रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से यह टीम ब्लैकबैंड पहनकर खेल रही है।
ब्लैक बैंड पहनकर खेल रहे हैं चेन्नई के खिलाड़ी
बता दें कि आईपीएल 2025 में 20 अप्रैल को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई के सभी खिलाड़ी ब्लैकबैंड पहनकर खेलते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि इस टीम के एक स्टार खिलाड़ी के पिता का निधन हो गया है।
इस खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन
दरअसल, इस टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के पिता का निधन हो गया है, जिस वजह से इस टीम के सभी खिलाड़ी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लैक बैंड पहनकर खेल रहे हैं। हालांकि अभी तक मैनेजमेंट ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार यही पता चला है।
Conway father is passed away, that’s why CSK player wear black belt to give him homage.
RIP#IPL25 #MIvsCSK pic.twitter.com/FByiyOi0bE— Surbhi (@Surbhi_ru) April 20, 2025
अब तक कुछ ऐसा रहा है मैच का हाल
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच जारी इस मैच की बात करें तो इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं और मुंबई को 177 रनों का टारगेट दिया है। मुंबई की टीम इस समय खबर लिखे जाने तक 13 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 127 रन के स्कोर पर है। इस समय रोहित शर्मा 53 तो सूर्यकुमार यादव 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।