CSK IPL 2025: आईपीएल इतिहास में अब तक आपने कभी भी ऐसी कोई खबर नहीं सुनी होगी कि किसी टीम ने मिड सीजन अपने खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। लेकिन सीजन 18 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पहली बार ऐसा करते नजर आ सकती है।
खबरें आ रही है कि चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद अपनी टीम के दो खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दो खिलाड़ी कौन हैं, जिन्हें सीएसके बाहर करने की प्लानिंग बना रही है।
इन दो खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है CSK
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आरसीबी के खिलाफ मिली एक शर्मनाक हार के बाद पूरी तरह से बौखला गई है और इस बौखलाहट के चलते वह अपनी टीम के दो खिलाड़ियों को बाहर करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वह दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) हैं।
हालांकि उन्हें टीम से नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाएगा और बाकि के किसी भी मैच में उनका प्लेइंग इलेवन में वापसी कर पाना मुश्किल लग रहा है।
इस वजह से होंगे बाहर
बता दें कि राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों मुकाबलों में उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है। राहुल और दीपक दोनों ने इस सीजन दो मैचों में अब तक सिर्फ 7 रन बनाए हैं। इसी वजह से उनकी जगह दो अन्य खिलाड़ियों को खेलते देखा जा सकता है।
IPL 2025 के लिए CSK का स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4,4…. रणजी में चले CSK के लिए खेल चुके केदार जाधव, अकेले खेली 327 रन की ऐतिहासिक पारी