KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का मेगा ऑक्शन इसी हफ्ते होने जा रहा है। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को होने वाला है और इस ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। आईपीएल 2025 ऑक्शन में दिखाई देने वाले सभी स्टार खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) भी हैं।
केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बीते कुछ समय से खबरें आ रही थी कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु को ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं हो सकेगा। चूंकि मौजूदा जानकारी के अनुसार वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या वाकई केएल राहुल (KL Rahul) सीएसके की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं।
सीएसके को ज्वाइन कर सकते हैं KL Rahul
बता दें कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार केएल राहुल (KL Rahul) को उनकी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया है, जिस वजह से वह आईपीएल 2025 ऑक्शन में दिखाई देने वाले हैं। अब तक ख़बरें आ रही थी कि आरसीबी उनपर बोली लगा सकती है। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह चेन्नई को ज्वाइन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने मालिकों को यह साफ़ कर दिया है कि वह राहुल को अपनी टीम का हिस्सा बनाने चाहते हैं।
राहुल को अपनी टीम का हिस्सा बनाने चाहते हैं एमएस धोनी!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार धोनी अब अपने आईपीएल करियर के आखिरी सालों में हैं, जिस वजह से वह अपनी टीम के लिए एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ढूंढ रहे हैं। इसके चलते उन्होंने राहुल को टीम में शामिल करने की प्लानिंग शुरू कर दी है। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि सीएसके ऑक्शन में बाजी मार सकेगी या नहीं। चूंकि ऑक्शन के दौरान कई अन्य टीमें केएल राहुल (KL Rahul) पर बोली लगाते दिखाई दे सकती हैं।
🔔|🚨|✅
Chennai Super Kings have shown interest in buying KL Rahul from the auction! pic.twitter.com/GaCM7OBTul
— Hustler (@HustlerCSK) October 30, 2024
कुछ ऐसा है राहुल का आईपीएल करियर
केएल राहुल (KL Rahul) के आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 132 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 123 पारियों में 45.46 की औसत और 134.60 के स्ट्राइक रेट के साथ 4683 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से आईपीएल में कुल 4 शतक और 37 अर्धशतक भी निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने 78 कैच लपके हैं और 7 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है।