Dhoni played the trump card even before the auction, KL Rahul joined CSK before IPL 2025

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का मेगा ऑक्शन इसी हफ्ते होने जा रहा है। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को होने वाला है और इस ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। आईपीएल 2025 ऑक्शन में दिखाई देने वाले सभी स्टार खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) भी हैं।

केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बीते कुछ समय से खबरें आ रही थी कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु को ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं हो सकेगा। चूंकि मौजूदा जानकारी के अनुसार वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या वाकई केएल राहुल (KL Rahul) सीएसके की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

सीएसके को ज्वाइन कर सकते हैं KL Rahul

kl rahul ipl 2025

बता दें कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार केएल राहुल (KL Rahul) को उनकी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया है, जिस वजह से वह आईपीएल 2025 ऑक्शन में दिखाई देने वाले हैं। अब तक ख़बरें आ रही थी कि आरसीबी उनपर बोली लगा सकती है। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह चेन्नई को ज्वाइन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने मालिकों को यह साफ़ कर दिया है कि वह राहुल को अपनी टीम का हिस्सा बनाने चाहते हैं।

राहुल को अपनी टीम का हिस्सा बनाने चाहते हैं एमएस धोनी!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार धोनी अब अपने आईपीएल करियर के आखिरी सालों में हैं, जिस वजह से वह अपनी टीम के लिए एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ढूंढ रहे हैं। इसके चलते उन्होंने राहुल को टीम में शामिल करने की प्लानिंग शुरू कर दी है। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि सीएसके ऑक्शन में बाजी मार सकेगी या नहीं। चूंकि ऑक्शन के दौरान कई अन्य टीमें केएल राहुल (KL Rahul) पर बोली लगाते दिखाई दे सकती हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है राहुल का आईपीएल करियर

केएल राहुल (KL Rahul) के आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 132 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 123 पारियों में 45.46 की औसत और 134.60 के स्ट्राइक रेट के साथ 4683 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से आईपीएल में कुल 4 शतक और 37 अर्धशतक भी निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने 78 कैच लपके हैं और 7 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले से मुंबई इंडियंस के नए कप्तान का ऐलान, नीता अंबानी ने रोहित को नजरंदाज कर इन्हें सौंपी जिम्मेदारी