CSK

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के लिए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को अपने अधिकांश खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा।

ऐसे में यह सभी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे और फ्रेंचाइजियों की नजर इस समय एक -दूसरे के स्टार खिलाड़ियों पर है और वें मेगा ऑक्शन का ही इंतजार रही हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी इस ऑक्शन के लिए कमर कस चुकी है।

Matheesha Pathirana और Ravindra Jadeja को टीम से रिलीज कर सकती है CSK

पथिराना-जडेजा समेत 5 खिलाड़ियों को धोनी ने टीम से निकाला, गायकवाड़ की सिफारिश पर CSK में शामिल हुआ खूंखार बल्लेबाज 1

इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच बार की आईपीएल का खिताब जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन के पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा को टीम से बाहर कर सकती है। हालांकि, टीम इन दोनों खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन में बोली लगाते हुए नजर आ सकती है। हालांकि, नीलामी के जरिये दोनों खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना सीएसके के लिए आसान नहीं होने वाला है।

इन तीन खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकती है CSK

चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन 2025 से पहले इंग्लैंड के मोईन अली, न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर और डेरेल मिचेल को रिलीज कर सकती है। पिछले सीजन में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। जबकि विदेशी खिलाड़ी के रूप में डेवोन कॉनवे को रिटेन करते हुए टीम में शामिल रख सकती है। वहीं, भारतीय क्रिकेटर के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे को टीम में शामिल कर सकती है।

Ruturaj Gaikwad की सिफारिश पर Rishabh Pant को टीम में शामिल कर सकती है CSK

महेंद्र सिंह धोनी के टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं, इस दौरान खबर आ रही है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की सिफारिश पर अपने टीम में शामिल कर सकती है। पिछले दिनों से खबर आ रही है कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ सकते हैं। ऐसे में फैंस भी चाहते हैं कि वें सीएसके का हिस्सा बनें।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज से पहले टीम इंडिया में पसरा मातम, पूर्व कोच का अचानक निधन, रोहित-कोहली का रो-रोकर बुरा हाल