Posted inक्रिकेट न्यूज़

धोनी के संन्यास की तारीख आखिरकार आई सामने, इस दिन होगी चेपॉक में विदाई

Dhoni's retirement date is finally out, farewell will take place at Chepauk on this day

Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Dhoni) ने साल 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वो अभी भी आईपीएल में खेल रहे है। आईपीएल में पिछले कुछ समय तक धोनी का प्रदर्शन भी ठीक था और टीम को नतीजे भी मिल रहे थे लेकिन पिछले साल धोनी का प्रदर्शन तो अच्छा था परन्तु उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी जिसके चलते वो काफी खफा भी हुए थे। इस सीजन भी उनकी टीम की शुरुआत खराब हुई है और अब वो उम्र के जिस पड़ाव में है उसको देखते हुए वो इस तारीख को अपना संन्यास का ऐलान कर सकते है।

Dhoni ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा हिंट

धोनी के संन्यास की तारीख आखिरकार आई सामने, इस दिन होगी चेपॉक में विदाई 1

एमएस धोनी इस साल जब चेन्नई पहुंचे थे तो उन्होंने एक खास टीशर्ट पहनी हुई थी जिसमें एक कोड लिखा हुआ था। जिसको डिकोड करने पर पता चला था कि उसमें “एक आखिरी बार या वन लास्ट डांस” लिखा हुआ था। धोनी के इस कोड के बारे में जैसे ही लोगों को पता चला तो वो काफी हैरान थे, लेकिन धोनी अब 43 साल के है और कुछ महीनों के बाद वो 44 साल के हो जाएंगे और उनके घुटने भी पूरी तरह से साथ नहीं दे रहे है जिसके चलते वो इस आईपीएल के बाद संन्यास ले सकते है।

12 मई को राजस्थान के खिलाफ खेल सकते है अपना आखिरी मैच

धोनी ने कुछ साल पहले एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन आखिरी मैच जो चेन्नई में खेला जाएगा वो 12 मई को होगा। ये मैच राजस्थान के विरुद्ध खेला जाएगा। इस मैच के बाद धोनी आईपीएल को अलविदा कह सकते है। धोनी की बल्लेबाजी और उनकी पोजीशन पर इस सीजन काफी सवाल उठाए जा रहे है। वो इस बार मैच फिनिश करने में भी सफल नहीं हो पा रहे है और न ही वो बैटिंग के लिए ऊपर आ रहे है जिसके चलते टीम को हार का प्रदर्शन काफी खराब है।

सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं Dhoni

धोनी की कप्तानी में चेन्नई का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है, जिसके चलते वो इस लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से भी एक है। धोनी का बतौर कप्तान विन परसेंटेज आईपीएल में सबसे ज्यादा है। उनकी कप्तानी में चेन्नई न सिर्फ आईपीएल जीतने में सफल हुई है बल्कि 13 सीजन में उन्होंने चेन्नई को 12 बार प्लेऑफ में पहुंचाया है जबकि उस दौरान उनकी टीम 10 बार फाइनल खेलने में सफल हुई है।

Also Read: बीच मिड सीजन इस स्टार भारतीय खिलाड़ी की बदल सकती IPL फ्रेंचाइजी, चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी था हिस्सा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!