CSK-MI : देश में इस वक्त आईपीएल की धूम मची हुई है, हर तरफ बस आईपीएल को लेकर चर्चा चल रही है. वहीं इस सीजन कुछ टीमें उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं तो वहीं कुछ टीमें इस साल बिल्कुल ही कमजोर साबित हो रही हैं. खास कर इस सीजन 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अपने फैंस को काफी निराश कर रही है. दोनों ही टीमों ने अब तक महज एक ही मुकाबले जीते हैं. वहीं अब चेन्नई के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई के कप्तान रहे रोहित शर्मा ने दोनों फ्रेंचाइजी की पोल खोल दी है.
मुंबई-चेन्नई की हालत खराब
बता दें मुंबई इंडियंस हो या चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमों ने इस आईपीएल सीजन में फैंस को निराश किया है. एक समय में ये टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर नजर आती थी वहीं अब ये टीमें पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर खड़ी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों टीम शायद इस साल प्लेऑफ का मुंह भी न देख पाए और सबसे पहले बाहर हो जाए. चेन्नई अपने खराब बैटिंग लाइनअप और फील्डिंग से झुझ रही तो वहीं मुंबई के भी कई खिलाड़ी टीम का साथ नहीं दे पा रहे हैं. वहीं फ्रेंचाइजी को भी करोड़ों कर नुकसान झेलना पड़ रहा है. आइए समझते हैं कैसे.
नहीं जीता एक भी खिताब
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी सभी ट्रॉफी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जीती, वहीं ऐसा ही मुंबई के साथ भी हुआ है. मुंबई ने सारी ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती. लेकिन जब से इन दोनों के हाथों से कप्तानी गई है टीम ने एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है.
हो रहा करोड़ों का नुकसान
ऐसे में टीम को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. बता दें ट्रॉफी जीतने वाली टीम अपने साथ 20 करोड़ रुपए भी ले जाती है.जो फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच बटता है. वहीं दोनों टीम ने इन दोनों के कप्तानी छोड़ने के बाद एक भी ट्रॉफी नहीं जीता है, ऐसे में टीम को नुकसान झेलना पड़ रहा है. अब देखना होगा इस सीजन क्या ये दोनों टीमें कमबैक करती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में चमके 3 नए सितारे, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री