MS Dhoni: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई ने जीत लिया है। चेन्नई की टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया है और यह चेन्नई की इस सीजन की दूसरी जीत है। तो आइए आज के इस मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।
लखनऊ ने बनाए 166 रन
आज के इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का थोड़ा-बहुत कंट्रीब्यूशन आने की वजह से यह टीम 166 रन बनाने में कामयाब रही।
इस दौरान इस टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 63 रन बनाए। वहीं दूसरे टॉप रन स्कोरर मिशेल मार्श रहे। मार्श ने 30 रन की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रविंद्र जडेजा और मतिशा पथिराना दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
चेन्नई की टीम ने बनाए 168 रन
167 रनों के टारगेट का पीछा करने आई चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। इस टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने आज दमदार बल्लेबाजी की। लास्ट में शिवम दुबे और धोनी ने मिलकर टीम के स्कोर को 168 रन तक पहुंचाया और मुकाबला जिताया।
इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शिवम दुबे ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद में 26 रन की पारी खेली। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई सबसे अधिक दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
यह खिलाड़ी रहे चेन्नई की जीत के हीरो
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के सबसे बड़े हीरो इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही रहे। धोनी ने अंतिम समय में आकर 11 गेंद में 26 रन की एक ताबड़तोड़ पारी खेली। उसके अलावा शिवम दुबे ने भी काफी योगदान दिया। दुबे अंतिम समय तक क्रीज पर डटे रहे और 43 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
चेन्नई के जीत के हीरो रविंद्र जडेजा और मतिशा पथिराना भी रहे। रवींद्र जडेजा ने तीन ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं पथिराना ने अपने लास्ट ओवर में दो विकेट लेकर एलएसजी को थोड़े और रन बनाने से रोका।