Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad : टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपना अगला मुक़ाबला 12 जून को अमेरिका के खिलाफ न्यूयोर्क के मैदान पर खेलना है. न्यूयोर्क के मैदान पर हुए पहले दो मुक़ाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पंत के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है. जिस वजह से भारतीय चीफ़ सिलेक्टर के द्वारा के चुने गए भारतीय बल्लेबाज़ों पर सवाल उठाए जा रहे है.

इसी दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से बात की है. जिसके बाद मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि सिलेक्शन कमेटी बीच वर्ल्ड कप में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को स्क्वाड में शामिल करने का फैसला कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका

Ruturaj Gaikwad

भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बेहद ही साधारण रहा है. खासकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने वाले खिलाड़ियों ने तो अब तक इस वर्ल्ड कप संस्करण में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए स्क्वाड में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकते है.

सूर्यकुमार यादव की जगह मिल सकता है मौका

टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का संस्करण बेहद ही साधरण रहा है. सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले 2 मुक़ाबलों में अब तक 9 रन बनाए है. ऐसे में सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए टीम स्क्वाड से सूर्यकुमार यादव को बाहर कर उनकी जगह पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौका दे सकती है.

टी20 इंटरनेशनल में शानदार है गायकवाड़ के आंकड़े

27 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अब तक टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में 19 मुक़ाबले खेले है. इन 19 मुक़ाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ ने 35.71 की औसत और 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 500 रन बनाए है. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए 3 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है.

Advertisment
Advertisment

जिस वजह से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सिलेक्शन कमेटी मिडिल ऑर्डर के विकल्प के तौर पर वर्ल्ड कप (World Cup) स्क्वाड में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

यह भी पढ़े : भारत-अमेरिका मैच से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, ट्रॉफी जिताने वाला गेंदबाज बुरी तरह चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर