IPL 2025 का हालिया मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के रूप में खेला गया और इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 9 विकेटों के नुकसान पर 103 रन बनाए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने आसानी से चेज किया। कोलकता ने 107 रन बनाते हुए 10.1 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने कई बड़ी गलतियाँ की और इन गलतियों की वजह से ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
धोनी की ये बड़ी गल्तियाँ पड़ी CSK को भारी

गलत प्लेइंग 11 का चुनाव
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने हैं और इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया था। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। ऐसे में इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा शेख रसीद को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और राहुल त्रिपाठी एक बार फिर से फेल हुए।
नूर अहमद को गेंदबाजी देने में देरी
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) मुकाबले में भले ही चेन्नई की टीम ने कम स्कोर बनाया था लेकिन ये स्कोर कम नहीं था। कप्तान एमएस धोनी ने इस मुकाबले में नूर अहमद को गेंदबाजी करने में देरी की और ये आठवें ओवर पर गेंदबाजी के लिए आए थे इन्होंने आते ही सुनील नरेन को आउट किया। अगर ये पहले गेंदबाजी के लिए आते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
बल्लेबाजी क्रम में नीचे आना
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) मुकाबले में एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए नौवें नंबर के लिए मैदान में आए थे। अगर ये इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में आते तो कुछ बड़ा स्कोर कर सकते थे। लेकिन ये नौवें नंबर पर आए और इन्होंने सिर्फ एक रन बनाया। इस पूरे ही टूर्नामेंट में ये निचले क्रमों में बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 POINTS TABLE: जीत के साथ KKR को बंपर फायदा, तो CSK की उम्मीद बाकी, अब इस समीकरण से प्लेऑफ में जा रही चेन्नई