IPL 2025 का मुकाबला शुरू हो गया है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को जीतने के लिए सभी टीमें अपना दमखम दिखा रहीं है. इस मुकाबले में जूनियर खिलाड़ी से लेकर सीनियर सभी अपना बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. लेकिन इस पूरे लीग में एक खिलाड़ी ऐसा है जो अपनी टीम को काफी महंगा साबित हो रहा है.
ये खिलाड़ी चेन्नई की टीम को बड़ा धोखा दे रहा है. चेन्नई ने इस खिलाड़ी पर तो खूब पैसों की बारिश की लेकिन ये खिलाड़ी टीम के लिए रनों की बारिश नहीं कर सका. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
राहुल त्रिपाठी रहे हैं फ्लॉप
इस आईपीएल सीजन चेन्नई की टीम बल्लेबाजी के लिहाज से थोड़ी कमजोर नज़र आ रही है. टीम के बल्लेबाज़ कुछ खास प्रदर्शन कर नहीं पा रहे. वहीं चेन्नई की टीम ने जिसे 3.40 करोड़ रुपए दिए वो खिलाड़ी भी अभी तक फ्लॉप साबित हुआ है. हम बात कर रहे हैं राहुल त्रिपाठी की.
राहुल को चेन्नई ने अच्छी खासी रकम दी है. लेकिन पिछले दो मुकाबलों में उनके रन देखें तो ये आपको निराश कर देंगे. राहुल ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में महज 2 रन बनाए थे. वहीं अगर हम बेंगलुरु के खिलाफ देखें तो राहुल के बल्ले से महज़ 5 रन ही आए थे.
चेन्नई की ये है सबसे बड़ी समस्या
चेन्नई की टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या उनकी बल्लेबाजी है. टीम में अगर ओपनर अच्छी शुरुआत नहीं देंगे तो सारा प्रेशर मिडिल ऑर्डर पर आ जाता है. वहीं मिडिल ऑर्डर चेन्नई की टीम का इस साल कमजोर नज़र आ रहा है. ऐसे में अगर ये बल्लेबाज वक्त रहते बल्लेबाजी में सुधार नहीं करेंगे तो टीम को इसका खमियाज़ा चुकाना पड़ सकता है. मुंबई के खिलाफ टीम ने जीत हासिल तो कर ली लेकिन बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
लेकिन चेन्नई अपनी इन गलतियों को सुधारना चाहेगा. आने वाले मुकाबलों में चेन्नई जीत हासिल कर अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगा. हालांकि चेन्नई कितनी सफल होती है ये देखने वाली बात होगी.