IPL 2025

IPL 2025: विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आग़ाज़ होने जा रहा है. आईपीएल का आग़ाज़ 22 मार्च को होगा. इस पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रहेगी.

वहीं आईपीएल आता है तो सभी को एक खिलाड़ी का बेहद दिलचस्पी से इंतजार रहता है, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी है. सभी फैंस धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं, यही वजह है कि जब भी चेन्नई का मैच होता है तो स्टेडियम खचाखच भरा होता है. लेकिन अब खबर आ रही है कि चेन्नई के लाडले महेंद्र सिंह धोनी अपने बैटिंग ऑर्डर में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं.

धोनी कर सकते है बड़ा बदलाव

IPL 2025

जब कभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का मैच होता है तो सभी को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी के बल्लेबाजी का इंतजार रहता है. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं और वो महज़ आईपीएल ही खेलते हैं. वहीं खबर आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी अपने बैटिंग ऑर्डर में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. दरअसल पिछले बार वो काफी नीचे आ रहे थे लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह इस बार सातवें या आठवें नंबर पर नहीं बल्कि पहले की तरह पांचवे या छठे नंबर पर आ सकते हैं.

इस बार ज्यादा फिट नजर आ रहे धोनी

दरअसल ऐसे इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वो अपने बैटिंग ऑर्डर में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. बड़ा बदलाव करते हुए वह अपने फैंस को एक बड़ी खुशी देने जा रहे हैं. अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए वह पांचवे और छठे स्थान पर आएंगे.

इसके बाद फैंस उनके बल्लेबाजी का लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला इस आईपीएल सीजन चलता है और वह बल्लेबाजी करने ऊपर आते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, 12 फिट तो 3 वजनदार खिलाड़ियों को मौका