CSK IPL 2025: बीते दिन आईपीएल में आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना हुआ था। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थी। इस वजह से तमाम सीएसके (CSK) फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। लेकिन इतनी दमदार शुरुआत करने के बावजूद यह टीम प्लेऑफ से बाहर ही रह सकती है।
CSK ने की दमदार शुरुआत
सीएसके (CSK) की टीम प्लेऑफ से किस वजह से बाहर रह सकती है के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि चेन्नई और मुंबई के बीच हुए मैच में मुंबई की टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे, जिसका पीछा इस टीम ने 19.1 ओवर्स में 4 विकेट रहते कर लिया। इसके साथ ही इस टीम ने दो अंक भी अर्जित कर लिए। मगर फिर भी इसके लिए मुसीबतें आ सकती हैं।
नेट रन रेट की वजह से होगी परेशानी
दरअसल, चेन्नई की टीम ने अपना पहला मैच तो जीत लिया है। लेकिन इस टीम ने यह मैच काफी क्लोज लाकर जीता है, जिस वजह से इसका नेट रन रेट उतना अधिक नहीं है और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए पॉइंट्स के साथ ही साथ नेट रन रेट की भी काफी अधिक जरूरत पड़ती है। लास्ट सीजन भी नेट रन रेट खराब होने की वजह से ही यह टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी थी।
बीते सीजन नंबर चार की टीम ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी। उसके अलावा भी तीन टीमों के अंक 14 थे। मगर नेट रन रेट की वजह से यह टीमें कामयाब नहीं हो सकी थीं। तो ऐसे में अगर सीएसके (CSK) की टीम प्लेऑफ में पहुंचना चाहती है तो उसे अपने मैचों को जल्द खत्म करने की कोशिश करनी होगी, ताकि उसका नेट रन रेट बेहतर से बेहतरीन हो सके।
इस दिन खेलेगी अपना अगला मैच
चेन्नई सुपर किंग्स को अब अपना अगला मैच 28 मार्च को खेलना है। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा। सीएसके (CSK) और आरसीबी की टक्कर एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाली है। तो देखना होगा कि इस मैच में कौन बाजी मारेगा।
यह भी पढ़ें: गिल, बटलर, साई सुदर्शन, फ्लिप्स…. पंजाब के खिलाफ मुकाबले के लिए गुजरात की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल