CSK: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ये साल काफी ख़राब जा रहा है. ये उनके आज तक के इतिहास का सबसे ख़राब साल है. सीएसके की टीम इस बार प्लेऑफ में क्वालीफाई करना तो छोडो मैच जीतने के लिए भी तरस रही है.
चेन्नई का ये सीजन सबसे ख़राब है और उनका ये सीजन आरसीबी से भी ख़राब रहा है. आरसीबी की टीम भी ख़राब सीजन में ऐसे रिकॉर्ड नहीं बनाती थी
जो सीएसके ने बनाये है. तो चलिए जानते हैं उन अनचाहे रिकार्ड्स के बारे में जो सीएसके (CSK) ने इस साल बनाये है.
CSK ने बनाये ये अनचाहे रिकॉर्ड
घर में 5 मैच हारना- चेन्नई की टीम इस सीजन अपने घर में 5 मैच हार चुकी है. चेन्नई की टीम ने चेपॉक को अभी तक अभेद किले में तब्दील कर दिया था लेकिन इस सीजन वो किला कई बार भेदा जा चुका है. कई टीमों ने पहली बार चेपॉक में जीत दर्ज की है. इसके पहले चेन्नई की टीम एक सीजन में कभी इतने मैच नहीं हारी थी. इसके पहले चेन्नई की टीम एक सीजन में 4 मुकाबले 2008 और 2012 में हारी थी.
हालाँकि 2012 में फाइनल भी चेपॉक में था जिसमें हार का सामना करना पड़ा था उसको मिलाकर चेन्नई 4 मैच हारी थी. लेकिन उसके बाद से चेन्नई को चेन्नई में हराना असंभव था लेकिन इस बार इको भी सभी टीमों ने संभव करके दिखाया है.
लगातार दो सीजन प्लेऑफ में नहीं कर पायी क्वालीफाई- चेन्नई की टीम आईपीएल की सबसे कंसिस्टेंट टीम में से एक है. वो 15 सीजन में 12 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि 10 बार फाइनल खेलने में सफल रही है. चेन्नई की टीम कभी भी लगातार दो सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से नहीं चुकी है लेकिन इस सीजन ये रिकॉर्ड भी उन्होंने बना दिया है. चेन्नई की टीम साल 2024 और 2025 के प्लेऑफ में नहीं पहुँच पायी थी.
एक सीजन में लगातार- चेन्नई की टीम को हार की आदत नहीं है जिसके चलते वो लगातार प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हो जाते है. चेन्नई की टीम लगातार मैच कम ही हारती है. वो मैच हारने में काफी अंतराल लेती है जिसकी वजह से वो इतनी सफल टीम है. लेकिन इस सीजन चेन्नई की टीम को लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भले ही वो उनके घर में हो या फिर घर से बाहर वो कहीं भी मैच जीतने में सफल नहीं हो रहे है.
चेन्नई की टीम इस सीजन लगातार 5 मैच हार चुकी है और अभी भी उनके जीतने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इस सीजन उनको लगातार पांच मैच हराने की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने की थी. बैंगलोर ने उन्हें उनके घर में हराया था, जिसके बाद राजस्थान ने हराया था, फिर अगले मैच में दिल्ली ने घर में शिकस्त दी थी और अगले मैच में पंजाब ने धुल चटाई थी और आखिरी में केकेआर ने भी चेन्नई को उन्हीं के घर में बेइजत्त करके हराया था.
लोवेस्ट टोटल एट चेपॉक- चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की बल्लेबाजी हमेशा से काफी अच्छी मानी जाती है. उनके पास हमेशा एक से बढ़कर एक बल्लेबाज रहता है जिसकी वजह से वो इतनी सफल टीम है, लेकिन इस बार चेन्नई की बल्लेबाजी पूरे टूर्नामेंट में सबसे ख़राब थी. उनकी टीम टी20 में भी टेस्ट की तरह खेल रही है और लगातार काफी धीरी बल्लेबाजी कर रही है. इस बार चेन्नई की टीम अपने घर में कोलकता के खिलाफ 103 रन ही बना पायी है. ये उनका आईपीएल इतिहास में घर में सबसे कम स्कोर है.
एसआरएच के खिलाफ घर में पहली हार- हैदराबाद की टीम भी आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. उनके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी कमाल की रहती है जिसके चलते वो घर और बाहर मैच जीतते थे. इसी के चलते वो पिछले साल फाइनल भी पहुंचे थे लेकिन इतनी अच्छी टीम होने के बाद भी वो चेन्नई को चेन्नई में हारने में सफल नहीं हो पा रहे थे लेकिन इस सीजन उन्होंने ये कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने चेन्नई को चेपॉक में हराकर कीर्तिमान रच दिया है.
एक ही सीजन में लगातार ओपनिंग जोड़ी बदलना- चेन्नई की सक्सेस मन्त्र उनके ओपनर्स का अच्छा करना रहता है. उनके ओपनर्स जब भी अच्छा करते है तो वो सीजन चेन्नई आसानी से प्लेऑफ में पहुँचती है. लेकिन इस बार उनके ओपनर्स टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल नहीं हुए जिसके चलते वो प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाए है. चेन्नई ने इस बार अपनी सफल ओपनिंग जोड़ी डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ शुरुआत नहीं की थी, जिसका खामियाजा उन्हें इस सीजन भुगतना पड़ा है.
साल 2023 में कॉन्वे और ऋतुराज ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन इस सीजन ऋतुराज चोटिल होकर बाहर हो गए और कॉन्वे की फॉर्म ख़राब थी जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. इस सीजन चेन्नई ने ओपनिंग जोड़ियों में 4 बदलाव किये है और कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. हालाँकि अब आयुष ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके साथ शेख रशीद को मौका दिया जा रहा है.
एक पारी में स्पिन गेंदबाजों के सबसे ज्यादा विकेट- चेन्नई की टीम इस सीजन स्पिन गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए लगातार नजर आ रही है. चेन्नई की टीम के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के अच्छे खिलाड़ी है लेकिन इस सीजन उनका स्पिन के सामने रिकॉर्ड काफी ख़राब रहा है और इस बात की गवाही आँकड़े भी दे रहे है. चेन्नई ने केकेआर के खिलाफ एक पारी में 6 विकेट स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खो दिए थे जो कि एक पारी में सर्वाधिक है.