MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से गिना जाता है, जो किसी को भी एक नजर में परख लेते हैं।
हालांकि इस बार उन्होंने जिस खिलाड़ी को परखा है वह उस तरह का नहीं लग रहा है, क्योंकि वह एक मैच में रन बनाने के बाद लगातार फ्लॉप हो रहा है। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए धोनी (MS Dhoni) के उस चेले के बारे में सब कुछ जानते हैं, जो वन मैन वंडर बन कर रह गया है।
एक मैच के बाद फ्लॉप हो रहा है ये खिलाड़ी
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 20 साल के शेख रशीद (Shaik Rasheed) हैं, जिन्होंने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 27 रन की एक बेहतरीन पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद लगातार दो मैचों में वह फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने एक में 19 और दूसरे में खाता तक नहीं खोला है। यानी कुल मिलाकर अब तक वह सिर्फ और सिर्फ 46 रन ही बना सके हैं।
30 लाख रुपये में किया है शामिल
2025 मेगा ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शेख रशीद (Shaik Rasheed) को 30 लाख रुपये की कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले मैचों में वह कुछ खास प्रदर्शन कर सकेंगे या नहीं। चूंकि 3 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 46 रन ही निकले हैं। हर मैच में उनके प्रदर्शन में गिरावट आ रही है।
इस सीजन अब चेन्नई को महज 5 मैच खेलने हैं और अगर इन 5 मैचों में शेख रशीद ने कुछ अच्छा नहीं किया तो वह केवल एक सीजन के खिलाड़ी बनकर रह जाएंगे। यानी अगले सीजन शायद ही उन्हें खेलने का मौका मिल सके। हालांकि बाद में अपने स्किल को बेहतर कर वह जरूर कमबैक कर सकते हैं। लेकिन अभी कुछ समय के लिए उनका खेलना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।
कुछ ऐसा है Shaik Rasheed का क्रिकेट करियर
20 साल के युवा बल्लेबाज शेख रशीद (Shaik Rasheed) ने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है और घरेलू क्रिकेट में भी उन्हें कुछ खास एक्सपीरियंस नहीं है। उन्होंने अब तक मैच 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान 19 फर्स्ट क्लास मैचों की 33 पारियों में उनके बल्ले से 1204 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 37.62 और स्ट्राइक रेट 46.04 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 203 के बेस्ट स्कोर के साथ दो शतक और सात अर्धशतक जड़े हैं।
लिस्ट ए उनके नाम 12 मैचों की 11 पारियों में 128 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत महज 11.63 का है, जो कि उम्मीद से काफी ज्यादा खराब है। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 56.38 का है। इसके अलावा 20 टी20 मैचों की 18 पारियों में उन्होंने 26.53 की औसत से 398 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 का है, जो कि मॉडर्न डे टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी कम है। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 100 के बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ Central Contract लेकर खुश रहेगा ये खिलाड़ी, Gambhir-Rohit कभी नहीं देंगे Team India में मौका