Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के संस्करण की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो गई है. सभी टीमें इस समय रणजी ट्रॉफी के मौजूदा एडिशन में पहले राउंड के मुकाबले खेल रही है. पहले राउंड के मुकाबले में मैदान महेंद्र सिंह धोनी की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के भी कई स्टार खिलाड़ी अपने- अपने राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है.
ऐसे में आज हम आपको महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के तथाकथित चेले के द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेली गई 321 रनों की तूफानी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उस भारतीय खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अंदाज में बल्लेबाजी की.
महेंद्र सिंह धोनी के चेले माने जाते है नारायण जगदीसन
तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) को सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट समर्थक महेंद्र सिंह धोनी के चेले के रूप में मानते है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि नारायण जगदीसन ने अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ही की थी और उससे भी खास बात यह है महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 में मौका देने से पहले नारायण जगदीसन को खेलने का मौका दिया था. जिस कारण से नारायण जगदीसन को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का खास चेला माना जाता है.
चंडीगढ़ के खिलाफ नारायण जगदीसन ने खेली थी 321 रनों की पारी
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के लिए साल 2023-24 के रणजी सीजन में खेलते हुए नारायण जगदीसन ने चंडीगढ़ के खिलाफ 321 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी में नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) ने 79 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 चौके और 5 छक्के की मदद से शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. नारायण जगदीसन के द्वारा खेली गई 321 रनों की पारी की मदद से तमिलनाडु की टीम ने अपनी पहली पारी में 610 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
चंडीगढ़ और तमिलनाडु के बीच हुए रणजी (Ranji Trophy) मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए महज 111 रन बनाए थे. जिसके जवाब में नारायण जगदीसन के द्वारा खेली गई 321 रनों की पारी की मदद से तमिलनाडु की टीम ने 610 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
उसके बाद जब मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम 206 रनों का आंकड़ा छुआ और ऑलआउट हो गई. इस तरह से नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) के द्वारा खेली गई 321 रनों की पारी की मदद से तमिलनाडु की टीम ने उस रणजी मुकाबले में पारी और 293 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था.