धोनी के भतीजे की चमकी किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेगा डेब्यू, सरफ़राज़ खान को करेगा रिप्लेस 1

सरफराज खान (Sarfaraz Khan): भारत में क्रिकेट सबसे अधिक लोकप्रिय खेल है और ऐसे में हमेशा ही एक न एक युवा खिलाड़ी के नाम सामने आते रहते हैं, जो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में अब भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के भतीजे की किस्मत चमकी है.

बता दें कि टीम इंडिया के प्लेयर्स को इस समय एक लंबा ब्रेक मिला है और इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस श्रृंखला में धोनी के भतीजे को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और वो सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जगह के सकता है.

Advertisment
Advertisment

धोनी का भतीजा कर सकता है डेब्यू

दरअसल, हम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि भारत के युवा खिलाड़ी रियान पराग हैं. पराग को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है और उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

पराग ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं और ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है. रियान को इस सीरीज में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के स्थान पर चुना जा सकता है और वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

बता दें कि रियान पराग के पिता पराग दास एमएस धोनी के साथ घरेलू क्रिकेट में खेलते थे और धोनी को वे छोटा भाई मानते थे, इसी वजह से पराग उनके भतीजे हुए.

वनडे और टी-20 में डेब्यू कर चुके हैं रियान पराग

धोनी के भतीजे की चमकी किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेगा डेब्यू, सरफ़राज़ खान को करेगा रिप्लेस 2

Advertisment
Advertisment

अगर पराग की बात करें तो उन्होंने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था और पहली बार नीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई दिए थे.

इसके बाद इस युवा खिलाड़ी को हाल ही मेंसमाप्त हुए श्रीलंका दौरे पर भारत की टी20 और वनडे दोनों ही टीम में चुना गया था. तो वहीं उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया था और टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे.

रियान पराग का फर्स्ट क्लास करियर

रियान पराग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में उन्हेंबांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया जा सकता है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में कुल 29 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 37 की औसत के साथ 1798 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने अच्छा कार्य किया है और 50 विकेट अपने नाम किए हैं.