England : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम ने पहला मुक़ाबला गवा दिया. लीड्स में हुए मुक़ाबले में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इंग्लैंड दौरे के बीच इंग्लैंड में ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दाहिने हाथ ने ऐसा तूफ़ान लाया जिसे देखने के बाद सभी चौंक के रह गए. धोनी के चहिते खिलाड़ी ने इंग्लैंड में चौकों और छक्कों की बरसात लगा दी.
उन्होंने 87 की स्ट्राइक रेट से ऐसी बल्लेबाजी की के सभी गेंदबाज़ परेशान हो गए की आखिर इस खिलाड़ी को कैसे आउट किया जाये. आइये आपको बताते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में मचा दिया तूफ़ान.
इस खिलाड़ी ने मचाया तूफ़ान
टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम पहला मुक़ाबला जीत इस सीरीज में आगे चल रही है. वहीं इसी बीच इंग्लैंड में धोनी के चेले ने ऐसा तूफ़ान मचाया की सभी देख कर चौंक गए. दरअसल हम बात कर रहे हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के अहम खिलाड़ी सैम करन की. दरअसल सैम करन ने काउंटी चैंपियनशिप में ऐसी धांसू पारी खेली जिसे देखने के बाद सभी लोग चौंक गए.
उन्होंने काउंटी में शतकीय पारी खेली. वहीं इस पारी के बाद सैम की फैंस जैम कर तारीफ कर रहे हैं. आइये आपको बताते हैं की धोनी के चहिते खिलाड़ी ने कैसी खेली काउंटी में तूफानी पारी.
चौके-छक्कों की कर दी बरसात
ये मुक़ाबला सरे बनाम डरहम चल रहा था और सैम सरे के लिए मुक़ाबला खेल रहे थे. सरे के लिए मुक़ाबला खेल रहे थे. सरे के लिए सैम काउंटी में चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आये और उन्होंने ऐसी बल्लेबाज़ी करि की सभी लोग उनको देख कर चौंक गए.
सैम ने सरे के लिए कुल 124 गेंदे खेली और उसमें उन्होंने 87.10 की स्ट्राइक रेट से 108 रन थोक डाले. उन्होंने 1 चक्का और 14 चौके लगाए. उन्होंने सिर्फ चौकों और छक्कों से ही 62 रन बना डाले. उनकी इस पारी ने टीम को पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में बड़ी मदद पहुंचाई.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG, DREAM 11 TEAM IN HINDI: इन 11 खिलाड़ियों को लेकर बनाई टीम, तो आपके खातें में भी आ जायेंगे करोड़ों
कैसा रहा मुक़ाबला?
वहीं अगर हम मुक़ाबले की बात करे तो सरे बनाम डरहम का मुक़ाबला अभी चल रहा है. अभी इस मुक़ाबले का फैसला नहीं आया है. इस मुक़ाबले में प्पहले सरे ने बल्लेबाज़ी करी. सरे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट गवा कर 820 रन ठोक डाले. सरे की ओर से डी सिबली ने शानदार पारी खेली.
उन्होंने 475 गेंदों में 305 रन ठोक डाले. इसके साथ ही डैन लॉरेंस ने भी शानदार 178 रन की शानदार पारी खेली. विल जैक्स ने भी शानदार 119 रनों की पारी खेली. वहीं इस लेख के लिखे जाने तक डरहम ने 60 रन पर अपने 1 विकेट गवां दिए हैं.