Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ध्रुव जुरेल की दूसरे टेस्ट से छुट्टी, नहीं खेल पाएंगे गुवहाटी वाला मुकाबला, कोच गंभीर का लाडला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Dhruv Jurel has been ruled out of the second Test, missing the Guwahati match, and will be replaced by coach Gambhir's favourite player.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के खिलाफ कोलकाता में हुए टेस्ट मैच के दौरान ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) प्लेइंग इलेवन में नजर आए थे। लेकिन वह हमें गुवाहाटी टेस्ट में दिखाई नहीं देंगे।

जानकारी के मुताबिक उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया जाएगा और उनकी जगह एक अन्य खिलाड़ी को मौका मिलने वाला है, जो कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का चहेता है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जो इंडिया के लिए खेल सकता है।

दूसरे टेस्ट से कट सकता है Dhruv Jurel का पत्ता

Dhruv Jurel may be dropped from the second Test
Dhruv Jurel may be dropped from the second Test

कोलकाता में हुए टेस्ट मैच के दौरान ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे। उन्होंने कुल मिलाकर 27 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 14 और 13 रनों की पारी निकली थी। यानी ओवरऑल वो फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह कोई और नहीं बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) हमें खेलते दिखाई दे सकते हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका

भारत के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को बीसीसीआई ने इंडिया ए की ओर से खेलने के लिए पहले टेस्ट मैच से रिलीज कर दिया था। लेकिन उनकी वापस से स्क्वाड में एंट्री हो गई है और वह हमें दूसरे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल की जगह खेलते नजर आ सकते हैं। ऐसे में देखना काफी इंटरेस्टिंग रहेगा कि नीतीश उस दौरान किस तरीके का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: करुण नायर की वापसी, कोटियान को भी मौका, गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने

कुछ ऐसे हैं नीतीश कुमार रेड्डी के आंकड़े

22 वर्षीय ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 14 पारियों में उन्होंने 386 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 114 रनों का रहा है। उन्होंने इंडिया ए के लिए सिर्फ एक शतक जड़ा है। उनका औसत 29.69 और स्ट्राइक रेट 57.61 का है।

इस बीच उन्होंने 13 पारियों में 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भी चलता किया है। ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 35 मैचों की 59 पारियों में 1317 रन बनाए हैं और 66 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 159 रनों का रहा है। उन्होंने इस बीच 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।

पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया

बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच असम के गुवाहाटी में खेला जाएगा। यह मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसे डॉ भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम के रूप में जाना जाता है। यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। साथ ही साथ इस मैदान पर आज तक इंडिया ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। यानी इंडिया के लिए यह काफी कड़ी चुनौती रहेगी।

FAQs

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कब होगा?

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: गुवाहाटी टेस्ट मैच में कौन होगा शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट? कोच गंभीर ने खोज लिया रणजी का सबसे तगड़ा बल्लेबाज

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!