टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। भारतीय टीम के लिए सीरीज के पहले मुकाबले में जूरेल बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में तो असफल हुए हैं, लेकिन फील्डिंग के दौरान इन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है।
ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) को टीम इंडिया में इनकी डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर ही शामिल किया गया है और इन्होंने डोमेस्टिक में शानदार खेल दिखाया है। इन दिनों ध्रुव जूरेल डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक पारी की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
Dhruv Jurel ने लगाया शानदार दोहरा शतक
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) इन दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट की एक पारी की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इन्होंने यह पारी रणजी ट्रॉफी 2022 में उत्तरप्रदेश के लिए नागालैंड के खिलाफ खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। जूरेल ने इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 329 गेदों का सामना करते हुए 26 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 249 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की वजह से ही इन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की थी।
इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2022 में नागालैंड और उत्तरप्रदेश के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में नागालैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तरप्रदेश की टीम ने 4 विकेटों के नुकसान पर 551 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की टीम पहली पारी में 136 रनों पर सिमट गई और इसके बाद फॉलो-ऑन में टीम 185 रनों पर सिमट गई। उत्तरप्रदेश की टीम ने इस मैच को पारी और 230 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार है Dhruv Jurel का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 22 मैचों की 30 पारियों में 45.74 की औसत से 1235 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 9 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,4,4,4,4….. केएल राहुल के बल्ले ने काटा बवाल, पूरी दुनिया के होश उड़ाते हुए खेल डाली 337 रन की ताबड़तोड़ पारी