Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्या दीपक चाहर के पिता मालती चाहर पर डालते थे गंदी नजर? अब बिग बॉस फेम ने पोस्ट कर खुद बताई पूरी सच्चाई

क्या दीपक चाहर के पिता Malti Chahar पर डालते थे गंदी नजर? अब बिग बॉस फेम ने पोस्ट कर खुद बताई पूरी सच्चाई

Malti Chahar: मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 19 में नजर आने वाली मालती चाहर काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की बहन शो तो नहीं जीत पाईं लेकिन उनके गेमप्ले की काफी तारीफ भी हुई। फरहाना भट्ट के साथ उनकी नोकझोक को काफी पसंद किया गया, वहीं लोग अमाल मलिक के साथ उनके रिश्ते को जानने को लेकर भी व्याकुल रहे।

हालांकि, मौजूदा समय में मालती चाहर (Malti Chahar) गलत वजह से सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने कई पॉडकास्ट और इंटरव्यू किए। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए, जिन्हें अब गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

मालती चाहर (Malti Chahar) पर उनके पिता डालते थे गंदी नजर?

क्या दीपक चाहर के पिता Malti Chahar पर डालते थे गंदी नजर? अब बिग बॉस फेम ने पोस्ट कर खुद बताई पूरी सच्चाई

दरअसल, इन दिनों मीडिया में एक खबर काफी चल रही है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि मालती चाहर (Malti Chahar) ने खुद खुलासा किया है कि उनके पिता उन पर गंदी नजर डालते थे। इस तरह की खबर को कई मीडिया साइट ने कवर किया है। इससे फैंस भी चौंक गए कि एक पिता इस तरह से अपनी बेटी के साथ कैसे कर सकता है और तरह-तरह के सवाल होने लगे। हालांकि, अब मालती ने खुद पूरी सच्चाई बता दी है और इस तरह की खबरों को पूरी तरह से खारिज करा दिया है।

मालती चाहर ने अपने पिता का किया बचाव, गंदी नजर के दावों को बताया गलत

दीपक चाहर की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पिता द्वारा गंदी नजर डाले जाने की खबर कवर करने वाले कुछ मीडिया साइट्स के स्क्रीनशॉट के साथ एक नोट में अपना बयान भी लिखा, साथ ही ट्वीट में उन्होंने अस्वीकार्य भी लिखा। मालती ने अपने बयान में कहा,

“जब से मैंने बिग बॉस का सफर शुरू किया है, मीडिया के कुछ वर्गों ने झूठ और सनसनीखेज खबरों का सहारा लिया है। मेरे परिवार को मनगढ़ंत और घृणित कहानियों में घसीटना अस्वीकार्य और मानहानिकारक है। मैंने अपने माता-पिता पर कभी भी उत्पीड़न या यातना का आरोप नहीं लगाया है। ये आरोप सरासर झूठे हैं। मेरे परिवार के प्रति मेरा प्यार और सम्मान अटल है। यह क्लिकबेट पत्रकारिता का सबसे घटिया रूप है। मैं चुप नहीं रहूंगी और हर कानूनी उपाय अपनाऊंगी। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि झूठी कहानियों और गैर-जिम्मेदार रिपोर्टिंग के खिलाफ मेरे साथ खड़े हों और सनसनीखेज खबरों के बजाय सच्चाई का समर्थन करें।”

बता दें कि मालती चाहर (Malti Chahar) ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें बचपन में काफी कुछ झेलना पड़ा था। उनके माता-पिता में काफी झगड़े होते थे और ऐसे माहौल में वो बड़ी हुई हैं। इन सब का उनके ऊपर काफी गहरा असर पड़ा। हालांकि, अब उनके बयान को गलत तरह से मीडिया में पेश किया जा रहा है और मालती ने इसके खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की बात भी कही है।

सोशल मीडिया पर मालती चाहर हैं काफी लोकप्रिय

आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान मालती चाहर (Malti Chahar) कैमरे में कैद हुई थीं और इसके बाद उन्हें मिस्ट्री गर्ल से काफी लोकप्रियता मिली। हालांकि, बाद में पता चला कि वो सीएसके के गेंदबाज दीपक चाहर की बहन हैं और फिर अक्सर उन्हें मैच के दौरान अपने भाई और उनकी टीम को चीयर करते देखा जाने लगा।

फैंस के बीच मालती काफी लोकप्रिय हो गईं और आज भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। उनकी खूबसूरती की काफी तारीफ की जाती है। मालती भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो अक्सर वायरल हो जाती हैं।

FAQs

मालती चाहर को बिग बॉस 19 में किस तरह एंट्री मिली थी?
वाइल्डकार्ड
किस साल के आईपीएल में मालती चाहर मिस्ट्री गर्ल के रूप में वायरल हुई थीं?
2018

यह भी पढ़ें: VIDEO: फैन ने रोहित शर्मा के साथ की बदतमीजी, भड़के हिटमैन ने आपा खोते हुए दिखाई उंगली

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!