MS Dhoni Retirement: चेपॉक में खेला जा रहा चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम को हार मिली है। इस वजह से इस टीम के फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा दुख की बात उनके लिए यह हो सकती है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) अब आईपीएल को अलविदा कहने वाले हैं।
जी हां, आज के मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह धोनी का लास्ट मैच था और अब वह कभी भी आईपीएल में खेलते दिखाई नहीं देंगे।
मैच खत्म होने के बाद हुआ कुछ ऐसा
बता दें कि जब मैच खत्म हुआ तो धोनी (MS Dhoni) ने काफी समय मैदान पर बिताया। वह सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर गए उन्होंने केविन पीटरसन से बात की। सभी खिलाड़ियों से बातचीत की, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह उनके आईपीएल करियर का लास्ट मैच हो सकता है। इसके साथ ही साथ इस मैच में उनके माता-पिता भी आए थे और यह पहली बार है जब उनके माता-पिता मैदान पर आए थे।
वैसे भी वह कभी भी संन्यास की बात का ऐलान नहीं करते हैं। साल 2014 टेस्ट और साल 2019 वनडे इसका प्राइम एग्जांपल रह चुका है। जब उन्होंने मैच खेलने के बाद कोई जानकारी नहीं दी थी। लेकिन उसके बाद अचानक संन्यास ले लिया।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 5, 2025
MS Dhoni ने खेली 30 रनों की पारी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में धोनी (MS Dhoni) ने 26 गेंद का सामना किया और 30 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और एक गगनचुंबी छक्का देखने को मिला। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 115 का रहा, जो कि टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी ज्यादा कम है। खासकर तब जब आप एक बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे हो और आप दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर हो।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
सीएसके बनाम डीसी मैच की बात करें तो इसमें डीसी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे। इस दौरान केएल राहुल ने सबसे अधिक 77 रनों की पारी खेली थी। इसके जवाब में चेन्नई की टीम विजय शंकर के 69 रनों की बदौलत 158-5 रन बनाने में कामयाब रही। मगर उसे 25 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा है।