KS Bharat: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को इस बार आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। इस बार आईपीएल (IPL) में नहीं बिकने की वजह से उन्होंने अब भारत छोड़कर इस देश के लिए खेलने का फैसला लिया है।
टीम इंडिया के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे होते है जो कि टीम इंडिया के लिए डेब्यू तो कर लेते है परंतु लंबे समय तक टीम इंडिया में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाते है। भरत ने टीम इंडिया में जगह मिलने की उम्मीद छोड़कर इस टीम का हाथ थाम किया है।
KS Bharat साल 2024 से चल रहे हैं बाहर
आपको बता दें, कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को साल 2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद भी उन्हें अपने आप को सिद्ध करने का मौका दिया गया था लेकिन पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ मिली पहले टेस्ट मैच में हार के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और उसके बाद से अब उन्हें दोबारा टीम में जगह नहीं मिली है।
सरे चैंपियनशिप में दुलविच क्लब के लिए खेलेंगे भरत
भरत ने अब इंग्लैंड में सरे चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया है। टीम इंडिया को इस बार आईपीएल के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है जिसके लिए भरत ने भारतीय टीम में वापसी के प्रयास में काउंटी में सरे की टीम के साथ करार किया है।
अब वो इंग्लैंड के प्रतिष्ठित सरे चैंपियनशिप में दुलविच क्रिकेट क्लब के लिए खेलेंगे। सरे चैंपियनशिप इंग्लैंड की मशहूर चैंपियनशिप है और इसमें अगर भरत का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो वो टीम इंडिया में वापसी के लिए अपने दरवाजे खटखटा सकते है।
टीम इंडिया में वापसी पर भरत की नजर
वहीं अगर भरत का भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन देखें तो उनका प्रदर्शन औसत रहा है। भरत ने टीम इंडिया के 7 मैचे खेले है जिसमें उन्होंने 20 की औसत से 221 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने कीपिंग में 18 कैच पकड़े हैं जबकि 1 स्टंपिंग की है।
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा, फोन पर मिली जान से मारने की धमकियों