Did not get a chance in Team India, so this batsman betrayed his country and is playing for a neighboring country as an international player

Team India: क्रिकेट की दुनिया में आज 100 से अधिक देश हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चुनौती भारत में देखने को मिलती है। भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है, जिस वजह से कई लोग क्रिकेटर बनने का सपना ही छोड़ देते हैं। वहीं कई भारत छोड़ किसी अन्य देश का हाथ थाम लेते हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने भारत में क्रिकेट खेलने की काफी कोशिश की। मगर अंत में हार मानकर विदेश चला गया है।

इस खिलाड़ी ने छोड़ा भारत से खेलने का सपना

Anshuman Rath

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के अंशुमन रथ (Anshuman Rath) हैं, जिनका जन्म साल 1997, भुवनेश्वर, ओडिशा में हुआ था। मालूम हो कि अंशुमन रथ को बचपन से क्रिकेट का काफी शौक था। वह हमेशा से भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहते थे। लेकिन वह भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेल सके। इसके चलते उन्होंने काफी समय पहले ही भारत छोड़ दिया था और हांगकांग की टीम में शामिल हो गए थे।

साल 2014 में किया था हांगकांग की ओर से डेब्यू

अंशुमन रथ ने साल 2014 में हांगकांग की ओर से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब से अब तक वह हांगकांग के लिए खेल रहे हैं। हालांकि इस दौरान बीच में उन्होंने वापस से इंडिया की ओर से खेलने का मन बनाया था और साल 2021 में भारत लौट आए थे। भारत आने के बाद वह ओडिशा के लिए खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन फिर जब उन्हें पता चला कि यहां उनका कुछ नहीं हो सकता वह वापस हांगकांग लौट गए। अब वह एक बार फिर हांगकांग की ओर से खेल रहे हैं।

कुछ ऐसा है अंशुमन रथ का क्रिकेट करियर

27 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज अंशुमन रथ ने अब तक हांगकांग के लिए कुल 18 वनडे मुकाबले खेले हैं। इन 18 मुकाबलों में उन्होंने 51.75 की औसत से 828 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 143* के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़ा है। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 52 मैचों में 1098 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 72* के बेस्ट स्कोर के साथ 4 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: धोनी-गंभीर को आईडल मानने वाले खिलाड़ी ने की भारत से गद्दारी, ऑफर आते ही इस देश से खेलने को हुआ राजी