Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। लेकिन क्या पंजाब का यह फैसला सही है? चूंकि पंजाब की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है, जो इस समय गजब के लय में है और इस टीम को इसकी पहली ट्रॉफी जिताने का दम रखता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो कप्तान बनने का हकदार माना जा रहा था।
इस खिलाड़ी को माना जा रहा था कप्तान बनने का दावेदार
दरअसल, जिस खिलाड़ी को कप्तान बनने का दावेदार माना जा रहा था वह कोई और नहीं बल्कि 4.20 करोड़ रुपये की कीमत में इस टीम में शामिल हुए ग्लेन मैक्सवेल हैं। मालूम हो कि मैक्सी इन दिनों बिग बैश लीग में खेलते दिखाई दे रहे हैं और वहां पर वह एक के बाद एक मैचों में अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में भी अपने बल्ले का दम दिखा चुके हैं, जिस वजह से उन्हें कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था।
रिकी पोंटिंग के साथ बना सकते थे जोड़ी
इसमें कोई दोराय नहीं है कि श्रेयस अय्यर एक अच्छे कप्तान हैं। लेकिन इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि अब तक उन्होंने बतौर कप्तान जितनी भी ट्रॉफी जीती है वह सब उन्होंने भारतीय कोच के अंडर जीती है। लेकिन इस बार पंजाब किंग्स के हेड कोच की जिम्मेदारी रिकी पोंटिंग संभालते दिखाई देने वाले हैं और अगर ग्लेन मैक्सवेल कप्तान बनते तो शायद ये दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिलकर इस टीम को इसकी पहली ट्रॉफी जीता देते।
21 मार्च से होगी आईपीएल 2025 की शुरुआत
बताते चलें कि मौजूदा रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से हो सकता है और इसका फाइनल 25 मई को खेला जा सकता है। इसके साथ ही इस सीजन भी बीते सीजन के तरह ही 74 मुकाबले खेले जा सकते हैं। ऐसे में देखने होगा कि इस सीजन पंजाब की टीम कैसा परफॉर्म करेगी।