Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

CSK की प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगह तो IPL छोड़ समोसा बेचने लगे सैम करेन? VIDEO देख रह जाएंगे दंग

CSK की प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगह तो IPL छोड़ समोसा बेचने लगे सैम करेन? VIDEO देख रह जाएंगे दंग 1

Sam Curran: आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस सीजन निराशाजन फॉर्म में नजर आ रही है। टीम इस सीजन अब तक 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम के हाथ केवल एक ही जीत आई है बाकि 4 हार के साथ टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर काबिज है।

बता दें इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम करन (Sam Curran) को पिछले कई मैच से चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वह आईपीएल छोड़ समोसा बेचते नजर आ रहे हैं।

प्लेइंग में नहीं मिली जगह तो समोसा बेचने पहुंचे Sam Curran!

Sam Curran

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए हैं। जिसमें 2 मैच के बाद उन्हें प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं मिल हर रहा है। जिसके बाद एमआई बनाम केकेआर मैच का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सैम करन फैंस के बीच समोसा बेच रहे हैं। जिसके बाद वहां बैठे लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे। इस वीडियो के बाद फैंस के बीच यह बहस छिड़ गई है कि समोसा बेचने वाला शख्स सैम करन ही है या कोई और।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Javed Alam (@javed_alam_436)

पड़ताल में सच आया सामने

दरअसल वीडियो में सैम करन (Sam Curran) की तरह दिखने वाला शख्स सैम करन नहीं बल्कि उनकी ही तरह दिखने वाला ऑस्ट्रेलिया का एक युट्यूबर है, जिसका नाम जैक जैकिंग है। बता दें जैक जैकिंग IPL 2025 कवर करने आए हैं। जिस भी टीम का मैच होता है वह उस टीम की जर्सी में नजर आते हैं।

सैम का IPL सफर

बता दें सैम करन (Sam Curran) को चेन्नई ने इस सीजन 2.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। सैम ने अभी तक केवल 2 ही मैच खेले हैं। बता दें सैम ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 2 टीमों के लिए खेलते हुए कुल 61 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 895 रन और 58 विकेट चटकाए हैं। सैम सीएसके के अलावा पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा बीच सीजन छोड़ेंगे मुंबई इंडियंस? RCB से जुड़ने की चर्चाएं तेज!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!