Team India – ये बात पूरी तरह सच है कि हर एक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह टीम इंडिया (Team India) की जर्सी पहनकर बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करे। लेकिन भारत जैसे विशाल क्रिकेटिंग देश में हर किसी को यह मौका मिलना बिलकुल भी आसान नहीं है। शायद इसी वजह से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट तक ही सीमित रह जाते हैं, और कुछ निराश होकर विदेश जाकर वहां की टीम से खेलना शुरू कर देते हैं।
और ऐसा ही एक नाम अब सुर्खियों में है, जिसने बचपन से क्रिकेट की बुनियादी शिक्षा इंडिया में ली, लेकिन चयन के दरवाजे बंद देख विदेश की राह पकड़ी। शुरुआत में जब उनका नाम सामने आया तो कई लोगों को लगा मानो यह सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की बात हो रही हो। लेकिन असल में यहां जिक्र है भारतीय मूल के क्रिकेटर अर्जुन नायर का, जिन्होंने अब ऑस्ट्रेलिया का दामन थाम लिया है। तो आइये अर्जुन नायर के बारे में विस्तार से जाने।
भारतीय जड़ों से जुड़े अर्जुन नायर
बता दे अर्जुन नायर के पिता इंडिया से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन रोजगार की तलाश में उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया जा बसा और यहीं पर अर्जुन ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया। वहीं दिलचस्प बात यह है कि अर्जुन ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम से World Cup खेला और अब उनका नाम राष्ट्रीय टीम की संभावित सूची में भी शामिल किया जा रहा है।
Also Read – सालों से लापता है ये भारतीय क्रिकेटर, जिसने खेला था सिर्फ 1 इंटरनेशनल मैच
बिग बैश लीग से पहचान
इसके अलावा अर्जुन नायर ने ऑस्ट्रेलिया की लोकप्रिय बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के लिए खेलकर अपनी पहचान बनाई। बता दे उनकी गेंदबाजी में इतनी विविधता है कि विरोधी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता। यही वजह है कि अर्जुन BBL में लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। और तो और उन्होंने एक समय आईपीएल (IPL) में भी अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।
अर्जुन नायर का क्रिकेट करियर
साथ ही अगर अर्जुन नायर के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उनका प्रदर्शन बेहद संतुलित रहा है।
- प्रथम श्रेणी क्रिकेट: 5 मैच, 106 रन और 4 विकेट।
- लिस्ट-ए क्रिकेट: 15 मैच, 174 रन और 20 विकेट।
- T20 क्रिकेट: 36 मैच, 251 रन और 23 विकेट, इकोनॉमी रेट 7.69।
लिहाज़ा इन आंकड़ों से साफ है कि अर्जुन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। यही ऑलराउंड क्षमता उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए भविष्य का अहम खिलाड़ी बनाती है।
क्यों छोड़ा भारत का रास्ता?
वहीं इंडिया में क्रिकेटरों की लंबी कतार है। हर साल सैकड़ों खिलाड़ी घरेलू स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम तक पहुंचने का रास्ता बहुत कठिन है। शायद यही कारण है कि अर्जुन नायर ने टीम इंडिया (Team India) का सपना छोड़कर ऑस्ट्रेलिया की राह पकड़ ली। वहां उन्हें मौके भी मिले और अपने खेल को निखारने का बेहतर प्लेटफार्म भी।
Also Read –Asia Cup 2025 से पहले हुआ ऐलान, Jasprit Bumrah लेने जा रहे संन्यास