Team India

टीम इंडिया (Team India) में जगह बना पाना हर खिलाड़ी के लिए संभव नहीं होता. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाते पाते हैं. लेकिन खेलने के लिए उनका शौक कभी खत्म नहीं होता. वो किसी और देश के लिए क्रिकेट खेलने लगते हैं जहां उनका आसानी से सलेक्शन हो जाता है.

हालांकि हम जिस खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं ये कोई पहले उदाहरण नहीं है जो बाहर के देश के लिए मुकाबला खेलते हैं. इनके अलावा भी और भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला तो वो कहीं और किसी और देश की तरफ से मुकाबला खेलते हैं. लेकिन आज हम आपको पंजाब के एक बेटे के बारे में बताने जा रहे है जो ओमान की तरफ से खेलता है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट. आइए जानते है कौन है वो खिलाड़ी.

ओमान की टीम से खलते हैं जतिंदर सिंह

Jatinder Singh

इंडिया में क्रिकेट सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है. अधिकतर बच्चे बड़े होकर क्रिकेटर बनना चाहते हैं. बच्चे क्रिकेटर बन टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना चाहते हैं. लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता. हर कोई टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाता. ऐसे में अपने क्रिकेट के जुनून को बाकी रखने के लिए वो किसी और देश के लिए क्रिकेट खेलने लगता है.

ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं जतिंदर सिंह. जतिंदर सिंह का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था, क्रिकेटर बनने का बड़ा शौक था लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई तो वो ओमान चले गए. जतिंदर ने ओमन के लिए अंडर 19 से लेकर कई बड़े मुकाबले खेले हैं. हालांकि उन्हें भारत के लिए कोई भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला. न तो उन्होंने भारत में कोई डोमेस्टिक मुकाबले खेले और न ही कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले.

जतिंदर सिंह के आंकड़ों में है दम

अगर हम जतिंदर के आंकड़ों पर नजर डाले तो जतिंदर ने अबतक कुल 57 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इस बल्लेबाज ने 28.35 के एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 1531 रन बनाए हैं.

वहीं उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. इसके बाद अगर उसने टी20 के आंकड़ों को देखें तो उन्होंने कुल 64 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.54 की एवरेज से 1399 मुकाबले खेले हैं. टी20 में जतिंदर के नाम कोई भी शतक नहीं हैं. हालांकि 8 अर्धशतक उनके नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें : भारत-पाक मैच खत्म होते ही खेल जगत में पसरा मातम, दिग्गज कोच का अचानक हुआ निधन