रिंकू सिंह (Rinku Singh): 19 सितंबर से खेले जाने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी पहले टेस्ट के लिए ही भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जगह नहीं मिली है।
रिंकू अभी उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 में खेल रहें हैं। जहां उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। हालांकि, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भले ही मौका न मिला है। लेकिन अब रिंकू को एक दूसरी टीम से खेलने का ऑफर मिला है। जिसके चलते अब रिंकू सिंह 12 सितंबर से एक नई जर्सी में नजर आ सकते हैं।
Rinku Singh को मिला बड़ा ऑफर!
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी टीम से खेलने का ऑफर मिला है। ऐसा हम नहीं बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है रिंकू सिंह का इंडिया बी टीम के साथ जुड़ना तय माना जा रहा है।
जबकि दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी टीम का अगला मुकाबला 12 सितंबर को इंडिया सी टीम से खेला जाना है। रिंकू सिंह उत्तरप्रदेश टी20 लीग में मेरठ मावरिक्स टीम की कप्तानी कर रहें हैं। जबकि सिंह ने अबतक 9 मैचों में 161 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं।
Rinku Singh likely to be included in the India B squad for the Duleep Trophy. (TOI). pic.twitter.com/THmcNMxUqB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 9, 2024
रिंकू सिंह ने की मीडिया से बातचीत
युवा ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने दलीप ट्रॉफी में आए बुलावे को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मेरा काम कड़ी मेहनत करना है और दलीप ट्रॉफी के लिए बुलावा पाकर मैं बेहद खुश हूं। जब शुरुआत में टीमों की घोषणा की गई। तो मुझे नहीं चुना गया। मैं निराश हो गया था क्योंकि मेरी जिम्मेदारी कड़ी मेहनत करने की है जो मैं कर रहा हूं। आज मैं और भी अधिक उत्साहित महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी में भारत बी का प्रतिनिधित्व करने के लिए यहां हूं।”
दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए इंडिया बी टीम का स्क्वाड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन. जगदीसन (विकेटकीपर)।