Dinesh Chandimal

Dinesh Chandimal:  श्रीलंका ने अभी हाल ही में न्यूजीलैंज के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जिसमें न्यूजीलैंड सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। उसके बाद अब टीम को 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इसी बीच हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसने श्रीलंका के घरेलू मुकाबले में तिहरा शतक जड़कर एक ऐतिहासिक पारी खेली थी। आईए जानते हैं कौन है दिनेश चांदीमल-

दिनेश चांदीमल ने खेली 354 रनों की तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6.... दिनेश चांदीमल ने मचाई सनसनी, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए खेली 354 रन की बड़ी पारी 1

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने अपने करियर में बहुत से मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने बहुत शानदार पारिया खेली है। उनकी आज हम उनकी एक घरेलू पारी के बात करने वाले हैं, उन्होंने साल 2020 में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेलते हुए 354 रनों की तूफानी पारी खेल डाली। उन्होंने इस मैच में विपक्षी गेंदबाजों का भर्ता बना दिया था। गेंदबाजों को धोते हुए उन्होंने इस मैच में छक्कों-चौकौ की बारिश कर दी थी। इस पारी में दिनेश ने 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे।

6,6,6,6,6,6.... दिनेश चांदीमल ने मचाई सनसनी, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए खेली 354 रन की बड़ी पारी 2

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

साल 2020 में श्रीलंका घरेलू टूर्नामेंट खेला गया जिसमें दो टीमें भिड़ंत के लिए आमने सामने थी। इस भिड़ंत में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और सरसंस स्पोर्ट क्लब थे। बता दें इस मुकाबले में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 642 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में सरसंस स्पोर्ट की टीम लगभग 69 ओवर में 259 रनों पर ऑलआउट हो गई जिसके बाद एक बार फिर से आर्मी स्पोर्ट्स की टीम मैदान पर थी। इस बार टीम केवल 76 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि मैच इसके बाद ड्रॉ हो गया था। मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।

दिनेश चांदीमल का इंटरनेशनल करियर

बता दें श्रीलंका टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने अपने करियर में बहुत से मुकाबले खेले हैं। दिनेश के इंटरनेशनल मुकाबले की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट में  86 मुकाबले में 43.30 की औसत से 6019 रन बनाए हैं वहीं अगर वनडे फॉर्मेट की बात की जाए तो उन्होंने 157 मुकाबलों में 31.85  की औसत से 3854 रन बनाए हैं। टी20 में दिनेश ने 68 मुकाबले खेले हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…. रणजी में कोहली को दुश्मन मानने वाले खिलाड़ी का कोहराम, 377 रन की खेल डाली पारी, जड़ी 55 बाउंड्री