Dinesh Chandimal
Dinesh Chandimal

श्रीलंका क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज दिनेश चंदीमल (Dinesh Chandimal) मैदान में अपनी सुलझी हुई बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इन्होंने कई मर्तबा अपनी इसी सूझ-बूझ से मैच को जिताया है और इसी वजह से इन्हें टीम के संकटमोचन के रूप में जाना जाता है।

दिनेश चंदीमल (Dinesh Chandimal) इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक आक्रमक पारी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। इन्होंने इस पारी के दौरान सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी और रनों का अंबार लगाया था। इस पारी के बाद इनके सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए थे।

Dinesh Chandimal ने लगाया रनों का अंबार

6,6,6,6,6,6…. जब दिनेश चांदिमल ने मचाया कोहराम, पूरी दुनिया के होश उड़ाते हुए खेल डाली 354 रन की तूफानी पारी 1

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज दिनेश चंदीमल (Dinesh Chandimal) के ऊपर टीम की बल्लेबाजी की भार रहता है और ये कई मर्तबा अपनी बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को बदल चुके हैं। इसी वजह से सभी समर्थक इनके बल्लेबाजी के कायल हैं। एक मर्तबा इन्होंने श्रीलंका के डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए 354 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में खेलते हुए इन्होंने 391 गेदों का सामना करते हुए 33 चौकों और 9 छक्के भी लगाए थे और इनका स्ट्राइक रेट 90.53 का था।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 2020 में प्रीमियर लीग टूर्नामेंट टियर ए में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकपर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने 8 विकेटों के नुकसान पर 642 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब की पहली पारी 259 रनों पर सिमट गई। फॉलोऑन खेलने पर टीम 5 विकेटों के नुकसान पर 76 रन बनाई और खेल समाप्ति की घोषणा हो गई। यह मैच आयोजन समिति के द्वारा ड्रॉ घोषित किया गया था।

बेहद ही शानदार है करियर

अगर बात करें श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज दिनेश चंदीमल (Dinesh Chandimal) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 166 प्रथम श्रेणी मैचों की 280 पारियों में 47.75 की औसत से 11842 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 33 मर्तबा शतकीय और 57 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – जनवरी में इंग्लैंड के साथ होने वाले 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! रोहित करेंगे कप्तानी, तो जायसवाल-मयंक का डेब्यू लगभग तय

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...