Dinesh Karthik: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जिन्होंने आईपीएल 2024 के सीजन के समाप्त होने के बाद इंटरनेशनल समेत भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हाल ही में आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ मेंटर के रूप में काम करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अमेरिका की टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है. जहां पर दिनेश कार्तिक भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ ही मुकाबले खेलते हुए नजर आ रहे है.
अमेरिका में जारी नेशनल क्रिकेट लीग में खेल रहे है दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक की बात करें तो बीते दिनों कार्तिक (Dinesh Karthik) भारत में जारी लीजेंड लीग में खेलते हुए नजर आ रहे थे लेकिन अब दिनेश कार्तिक अमेरिका में टी10 फॉर्मेट में शुरू हुई नेशनल क्रिकेट लीग (National Cricket League) में खेल रहे है.
इस टी10 लीग में दिनेश कार्तिक अमेरिका (America) की टीम डलास लोनस्टार्स सी.सी के लिए कप्तानी कर रहे है. डलास लोनस्टार्स सी.सी के लिए खेलते हुए दिनेश कार्तिक की टीम में शोएब मलिक, प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha), समित पटेल और क्रिस ग्रीन जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे है.
SA 20 में भी दिनेश कार्तिक करेंगे पार्ल रॉयल्स का प्रतिनिधित्व
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इंटरनेशनल क्रिकेट समेत डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद कार्तिक ऑफ टाइम में कमेंटरी करने के साथ- साथ दुनिया भर में जारी अलग- अलग टी20 लीग में खेलते हुए नजर आ रहे है. SA 2025 के एडिशन में दिनेश कार्तिक पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के लिए खेलने वाले है. यह पहला मौका होगा जब कोई भारतीय खिलाड़ी SA20 के लीग में खेलते हुए नजर आएगा.
बतौर मेंटर RCB में शामिल हुए दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बतौर खिलाड़ी आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली, पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात लायंस, कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेले है. दिनेश कार्तिक ने इस दौरान कई टीमों के साथ आईपीएल ख़िताब भी जीता है.
अब दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में बतौर मेंटर जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है. यह पहला मौका होगा जब दिनेश कार्तिक आईपीएल क्रिकेट में कोचिंग रोल में नजर आएंगे.