Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik): क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को चौंका दिया है. कुछ प्लेयर्स ने ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं, जिन्हें तोड़ पाना ही किसी के लिए मुश्किल लगता है.

हालाँकि, अगर दुनिया में किसी एक खिलाड़ी का नाम लेना हो तो हर किसी के लिए मुश्किल हो जाता है. इसी कड़ी में अब भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बताया है कि उनकी नजरों में दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज कौन है.

Advertisment
Advertisment

Dinesh Karthik ने बताया दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज का नाम

दिनेश कार्तिक ने चुना दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज, बोले 'मेरी जिंदगी बचाने की बात आई तो उसे भेजूंगा बल्लेबाजी करने...' 1

कार्तिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए बताया था कि “अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो जो रुट बेहतर नजर आते हैं. खासकर टेस्ट फॉर्मेट में वे काफी आगे हैं लेकिन अगर मुझे किसी एक खिलाड़ी को चुनना है तो मैं विराट कोहली को चुनूंगा.

मैंने विराट को पिछले 10 सालों से खेलते हुए देखा है और जब भी बड़े मैच की बात आती है तो वहाँ पर कोहली को खेलना अच्छा लगता है. ऐसे में अगर मुझे जीवन भर किसी एक खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करना सबसे अधिक पसंद होगा तो वो विराट कोहली होंगे.”

हाल ही में रुट ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन

अगर रुट के हाल में आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अविश्वसनीय कार्य किया है और वे मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट में बेहतरी फॉर्म में चल रहे हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक कुल 145 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.93 की औसत के साथ 12377 रन बनाए हैं.

Advertisment
Advertisment

इस दौरान रुट के बल्ले से 34 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं ऊके मुकाबले इस फॉर्मेट में कोहली का थोड़ा पीछे नजर आते हैं लेकिन विराट ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया है और रुट ऐसा नहीं कर सके हैं. यही नहीं रुट अब इंग्लैंड की वनडे और टी-20 दोनों ही टीम का हिस्सा नहीं हैं.

विराट का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में प्रभाव

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन खेल दिखाया है. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 में कई यादगार पारियां खेली हैं और इसी वजह से कार्तिक ने कोहली को रुट के आगे रखा है और सर्वश्रेष्ठ बताया है.

विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 113 मैचों में 8848 रन बनाये हैं, जबकि 295 ओडीआई मुकाबले खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 13906 रन बनाये हैं. इसके अलावा टी-20 क्रिकेट से वो संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके नाम पर 4188 रन दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज के साथ ही अगरकर ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भी चुनी टीम इंडिया, इन 16 खिलाड़ियों को मिला मौका